- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?
उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है
उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?
उत्तर : माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भागीरथी नदी निकलती है
उत्तर : गोमुख से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?
उत्तर : नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
उत्तर : राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?
उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?
उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है
उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत में पहली बार 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है।
उत्तर : शांत घाटी में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारत में मैंग्रोव (ज्वरीय वन) वनस्पतियां मुख्यतः पाई जाती हैं।
उत्तर : सुंदरवन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सोनार प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : नौसंचालकों द्वारा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है
उत्तर : उच्च ताप के
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
उत्तर : जस्ते का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मछली नहीं है
उत्तर : स्टार फिश
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?
उत्तर : चाँदी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
मशरूम क्या है
उत्तर : कवक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?
उत्तर : ग्रेगर जॉन मेण्डल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
विटामिन ‘डी’ में क्या पाया जाता है?
उत्तर : केल्शिफेरॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
उत्तर : विटामिन 'B'
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
शार्क मछली में कितनी हड्डियां होती है?
उत्तर : 0 (शून्य)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोल्ड ब्लड जीव है
उत्तर : मेंढक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है
उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2009
मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार क्या है
उत्तर : हर्यंक वंश, नंद वंश, मौर्य वंश, शुंग वंश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे; उन्हाेंने भूमिदान की परंपरा को वितारित किया
उत्तर : गुप्त,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
प्रतिहार राजवंशों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कन्नौज ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
चोल शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : तंजौर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
परमार शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : धारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
सोलंकी राजवंशों के शासकों की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अन्हिलवाड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
उत्तर : बुक्का प्रथम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अंग्रेजों द्वारा 1843 ई- में सिंध विजय किसके शासन काल में संपन्न हुआ?
उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो के समय,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2015
हुमायुं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : दिल्ली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था?
उत्तर : 20 दिसम्बर 1920 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन-सा नृत्य केवल पुरुष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
उत्तर : कथकली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008