- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
उत्तर : कलपक्कम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मुद्रा स्फीति के कारण
उत्तर : (1) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है (2) मुद्रा का मूल्य गिरता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन है
उत्तर : यह माल तथा सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत् गिरावट है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है
उत्तर : वस्त्र उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे
उत्तर : सी. रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन जुटाए जाते हैं
उत्तर : ऋण से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
रियो-20 घोषणा-पत्र का शीर्षक क्या था।
उत्तर : द फ्रयूचर वी वांट ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्वच्छ गंगा के स्थापित किया गया
उत्तर : राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
जनगणना वर्ष 2001 में भारत का लिगानुपात था
उत्तर : 933,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
घनकंद का उदाहरण है
उत्तर : जिमीकंद (सूरन)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?
उत्तर : सेरीब्रम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
गैसीय अवस्था में पाया जाने वाल हार्मोन है
उत्तर : एथिलीन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
वर्णव्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है
उत्तर : मनुस्मृति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत जनघनत्व वाला राज्य है
उत्तर : बिहार ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
उत्तर : लोहा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
उत्तर : शेर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
ऋग्वेद में कितनी ऋचाएं हैं
उत्तर : 1028,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी लिपि में है?
उत्तर : शाहबाजगढ़ी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी
उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अमीर खुसरो एक थे।
उत्तर : कवि,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?
उत्तर : ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भगवान शिव की प्रतिष्ठता में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं?
उत्तर : 12,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारंभ किया?
उत्तर : 1582,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कृषि का संबंध है
उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है
उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
वर्तमान में लोक सभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर : 70 लाख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?
उत्तर : राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
उत्तर : कुल सदस्यों का 1/6 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 105 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव किन परिस्थितियों में उठाया जा सकता है जब वह
उत्तर : किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?
उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011