- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Chhattisgarh PCS (Pre)
भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?
उत्तर : तारापुर (महाराष्ट्र),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?
उत्तर : बनिहाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ आरम्भ की गई।
उत्तर : 28 अगस्त, 2014 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
MRTP क्या है?
उत्तर : MRTP एक एक्ट है, जिसे वर्ष, 1969 में लागू किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक व्यवस्था (संसाधनों) के ध्रुवीकरण को रोकना है। यह Monopoly का विरोधी है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना की है
उत्तर : योजना आयोग का स्थान लेने के लिए,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत में प्रत्यक्ष कर कोड किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : आय कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में राजकोषीय नीति निर्धारित करता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है।
उत्तर : CFC (क्लोरोफ्रलोरोकार्बन) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में कितने जिले हैं?
उत्तर : 640,कुल संख्या 747 (दिसंबर 2017) हैं,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में दस लाख नगरों की संख्या है
उत्तर : 53,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन गैसीय चक्र नहीं है?
उत्तर : H2
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का PH मान है
उत्तर : 7 से अधिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वेंजीन के लिए कौन सा कथन सत्य है?
उत्तर : इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
आँख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है।
उत्तर : आयरिस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहां बनता है?
उत्तर : रेटिना पर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है
उत्तर : उदासीन तार
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
उत्तर : ऋषभदेव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य है?
उत्तर : योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाला प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
उत्तर : हैदराबाद के निजाम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कुतुबमीनार का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : इल्तुतमिश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
गोल गुंबद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : मुहम्मद आदील शाह ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
बुलंद दरवाजा का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : औरंगजेब,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?
उत्तर : संसद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
उत्तर : 7 वर्ष,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली कहा है ?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत के महान्यायवादी को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है?
उत्तर : अवांछनीय आलोचना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन राज्य सभा का सदस्य होते हुए भी लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
उत्तर : मंत्री जो राज्य सभा का सदस्य हो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
उत्तर : तमिलनाडु,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
उत्तर : राजीव गुप्ता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत का प्रधानमंत्री
उत्तर : नियुक्त होता है।,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा मंत्रिमंडल सचिवालय का कार्य है?
उत्तर : मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
उत्तर : पी.एस.एल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊंचाई के साथ-साथ किन कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है?
उत्तर : तापमान में गिरावट; वर्षा में बदलाव; मिट्टी का अनउपजाऊ होना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा दर्रा उत्तराखंड में अवस्थित है?
उत्तर : लिपुलेख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
सूरज से निकलने वाले विनाशकारी रेडिएशन से जीवन की सुरक्षा करता है
उत्तर : ओजोन की परत,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
इंदिरा गांधी बांध किस नदी पर स्थित है?
उत्तर : कावेरी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पाद राज्य है
उत्तर : राजस्थान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013