- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 47th BPSC (Pre)
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन सन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
उत्तर : 2026,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है
उत्तर : केंद्रीय सरकार का ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?
उत्तर : 42वां,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सूर्य ग्रहण कब होता है
उत्तर : चन्द्रमा जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है,
47th BPSC (Pre)
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
महासागर में ऊंची जल तरंग उठती है
उत्तर : चन्द्रमा से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : कश्मीर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सोने को घोला जा सकता है
उत्तर : अम्लराज में
47th BPSC (Pre)
, 2005
पीतल मिश्र धातु है
उत्तर : तांबा एवं जस्ता
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
लोलक की कालावधि (Time-Period)
उत्तर : लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है
47th BPSC (Pre)
, 2005
हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
उत्तर : पानी
47th BPSC (Pre)
, 2005
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है
उत्तर : एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
47th BPSC (Pre)
, 2005
शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
उत्तर : इथाइल एल्कोहल
47th BPSC (Pre)
, 2005
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
उत्तर : संपीडित गैस को छोड़ने से
47th BPSC (Pre)
, 2005
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
उत्तर : ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
47th BPSC (Pre)
, 2005
श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?
उत्तर : तंतु को गर्म करके
47th BPSC (Pre)
, 2005
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
उत्तर : यूरेनियम
47th BPSC (Pre)
, 2005
मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
उत्तर : लोहा
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मगध की राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गिरिव्रज (राजगृह),
47th BPSC (Pre)
, 2005
मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : इंडिका,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था
उत्तर : तक्षशिला,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने
उत्तर : अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
उत्तर : दिसंबर 1856,
47th BPSC (Pre)
, 2005
1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
उत्तर : मेजर बारो,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005