- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 39th BPSC (Pre)
लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है
उत्तर : लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए
उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर कानूनी है?
उत्तर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पंचायती राज किस विषय में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 40 ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु उसकी
उत्तर : सम्पूर्ण मानव जाति का 17: जनसंख्या है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत विस्तृत है
उत्तर : 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7' पूर्व से 97°25' देशांतरों के मध्य है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अवसादी शैल के लिए सत्य है
उत्तर : ये स्तरों में निक्षेपित शैल है, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मौनालोआ उदाहरण है
उत्तर : सक्रिय ज्वालामुखी का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हिमालय में हिम रेखा किसके बीच होती है?
उत्तर : 4300 से 6000 मीटर उत्तर में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
टेरारोसा का प्रारूपिक विकास उस भूभाग में होता है जिसमें
उत्तर : चूना पत्थर होता है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मृदा संरक्षण वह प्रक्रम है जिसमें
उत्तर : मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
साफ रात में धुंध रातो की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है
उत्तर : विकिरण के कारण,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मरूस्थलीय क्षेत्र में कब वर्षा होती है?
उत्तर : नगण्य वर्षा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग
उत्तर : 6000 मीटर तक होती है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है, वह है
उत्तर : ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु,
39th BPSC (Pre)
, 1994
दामोदर नदी निकलती है
उत्तर : छोटा नागपुर के पठार से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
हुंड्रू जल प्रपात निर्मित है
उत्तर : सुवर्ण रेखा (स्वर्ण रेखा) नदी पर,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका करण है
उत्तर : स्थाल तथा समुद्र का विभेदी तापन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
शहतूत विश्व का सबसे सुन्दर, गर्म एवं हल्का ऊन है, वह पैदा होता है
उत्तर : चीन में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
टिन मिलता है
उत्तर : प्लासर निक्षेपो में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था?
उत्तर : पिचब्लेंड,
39th BPSC (Pre)
, 1994
नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : गेहूं ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में खनिज उत्पादन में समृद्ध राज्य पहचानिए
उत्तर : बिहार , वर्तमान में झारखंड,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र कहां लगा था?
उत्तर : सिंदरी,
39th BPSC (Pre)
, 1994
छोटा नागपुर पठार पर स्थित औद्योगिक कस्बा है
उत्तर : रांची,
39th BPSC (Pre)
, 1994
वायु एक
उत्तर : मिश्रण है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
एक माइक्रॉन बराबर है
उत्तर : 1.100 मिलीमीटर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पारद धातु मिश्रण
उत्तर : पारद युक्त मिश्र धातु होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994
आकाश नीला लगता है क्योंकि
उत्तर : लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमण्डल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
उत्तर : जल में अधिक विलेय होता है
39th BPSC (Pre)
, 1994
नीबू खट्टा किस कारण से होता है?
उत्तर : साइट्रिक अम्ल के कारण
39th BPSC (Pre)
, 1994
कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाज़ा खोलकर
उत्तर : आप अंततः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं
39th BPSC (Pre)
, 1994
विकास का मुख्य कारक है
उत्तर : प्राकृतिक वरण
39th BPSC (Pre)
, 1994
आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है
उत्तर : क्रो-मैगनॉन मनुष्य
39th BPSC (Pre)
, 1994
मटर पौधा है
उत्तर : शाक
39th BPSC (Pre)
, 1994
तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन से प्राप्त किया जाता है
उत्तर : गन्ना
39th BPSC (Pre)
, 1994
जल के बाहर निकाल लिये जाने पर मछलियां मर जाती हैं, क्योंकि
उत्तर : वे श्वास नहीं कर पाती हैं
39th BPSC (Pre)
, 1994
अतिचालकता का लक्षण है
उत्तर : शून्य पारगम्यता
39th BPSC (Pre)
, 1994
परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है
उत्तर : नाभिकीय विखण्डन पर
39th BPSC (Pre)
, 1994