- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ध्वनि
भारतीय संविधान में भारत की अधिकारिक भाषा में जुड़े प्रावधानों में संसद संशोधन कर सकती है
उत्तर : अपने सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2018
बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
उत्तर : 60 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरंभ की गयी?
उत्तर : ग्रेट ब्रिटेन में (यू.के. में),
UPPCS (Pre)
, 2018
किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है?
उत्तर : एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना,
UPPCS (Pre)
, 2018
लोक सभा के अध्यक्ष के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : उसके पास सत्रवसान के बाद भी सदन को बुलाने की शक्ति है,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre)
, 2017
राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1952 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 249 के अंतर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा
उत्तर : एक वर्ष से अधिक नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2017
ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या
उत्तर : 10,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरकार को धन उगाहने अथवा खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विधेयक को कहा जाता है
उत्तर : धन विधेयक,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
उत्तर : साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता,
UPPCS (Pre)
, 2017
बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि
उत्तर : लेखानुदान ,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?
उत्तर : त्रिपुरा से,
UPPCS (Mains)
, 2016
यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह
उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं। ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है
उत्तर : संसद में साधारण बहुमत द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सदन का सदस्य हुए बिना उस सदन की अध्यक्षता करता है?
उत्तर : भारत का उपराष्ट्रपति ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains)
, 2016
कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है
उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 331 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन प्रथम जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष थे?
उत्तर : पी.ए. संगमा,
UPPCS (Pre)
, 2015
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
संसद में शून्य काल का समय है
उत्तर : दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की जनता द्वारा निर्धारित उच्चतम विधायी संस्था संसद है, संविधान में संशोधन करने का एकाधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को, अनुच्छेद 368 के अंतर्गत ,
UPPCS (Pre)
, 2015
संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से संबंधित है?
उत्तर : नमित शर्मा बनाम भारत संघ ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूचना का अधिकार अधिनियम के द्वारा किसके उत्तरदायित्व को बढ़ावा दिया गया है?
उत्तर : जनता के प्रति नौकरशाही का उत्तरदायित्व,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें
उत्तर : 11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति है
उत्तर : प्राक्कलन समिति ,
IAS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2017
सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा।
उत्तर : राज्य सभा का,
UPPCS (Mains)
, 2014
कोई विधेयक ‘धन विधेयक’है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : लोक सभा 15,राज्य सभा 7,कुल 22 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
उत्तर : उत्तर मौखिक दिए जाते हैं,पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
उत्तर : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
MPPCS (Pre)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?
उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 2014