- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- महाजनपद काल
बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं
उत्तर : कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत को,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था
उत्तर : कालाशोक,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया?
उत्तर : महात्मा बुद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1993
बुद्ध की 80 फुट बड़ी प्रतिमा जो बोधगया में है, निर्मित की गई थी
उत्तर : जापानियों के द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1992
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?
उत्तर : कुषाण काल,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी?
उत्तर : राजगीर,
MPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 2000
बुद्ध का ज्ञानप्राप्ति कहां हुई थी
उत्तर : बोधगया
बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहां दिया था
उत्तर : सारनाथ
बुद्ध का निधन कहां हुआ था
उत्तर : कुशीनगर
मल्ल गणराज्य की राजधानी थी
उत्तर : कुशीनगर