- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
तारो के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
उत्तर : प्रकाश वर्ष,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किसी जगह का स्थानीय 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम 3.00 बजे प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा होगी
उत्तर : 45° पर्वू ,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दोपहर में अपनी छाया सबसे छोटी किस तिथि को होती है?
उत्तर : 21 जून,
UPPCS (Pre)
, 2006
रूपान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है
उत्तर : ग्रेनाइट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
टाइटन सबसे बड़ा उपग्रह है
उत्तर : शनि का,
UPRO/ARO (Pre)
, 2006
संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : किलायू ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं
उत्तर : मैग्मा (लावा),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं
उत्तर : प्लूटोनिक चट्टाने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है
उत्तर : एंडीज ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पृथ्वी पर से चन्द्रमा के पृष्ठ का कितना भाग दिखाई देता है
उत्तर : केवल एक भाग,
UPPCS (Pre)
, 2006
आल्पस पर्वत श्रेणी किस देश का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : इंग्लैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो
उत्तर : उसका भार घट जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
सौरमंडल में क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलिय पिंड है। ये जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं वे हैं
उत्तर : मंगल और बृहस्पति ,
UPPCS (Pre)
, 2006
अटाकामा के बारे में सही है
उत्तर : शुष्क मरूस्थल, नाइट्रेट एवं तांबा के भंडार तथा उत्तरी चिली में विस्तारित ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : हिन्द महासागर में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
म्यांमार के सीमावर्ती देश है
उत्तर : भारत, चीन, थाइलैंड, लाओस और बांग्लादेश ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है
उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस देश को फ्श्वेत हाथी की भूमिय् कहा जाता है?
उत्तर : थइलैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
अलास्का किस देश का हिस्सा है?
उत्तर : यू एस ए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मैक्सिको देश स्थित है
उत्तर : उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है
उत्तर : वेनेजुएला,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
शहतूत शाल बनाई जाती है
उत्तर : चिरू के बालों से,
UPPCS (Pre)
, 2006
विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2006
कोयला एक उदाहरण है
उत्तर : परतदार चट्टानों का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?
उत्तर : भारत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है
उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है
उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
ग्रेट बैरियर रीफ स्थित है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन जनजाति घुमक्कड़ नहीं है?
उत्तर : पिग्मी,
UPPCS (Pre)
, 2005
पिग्मी जनजाति कहां पाए जाते हैं?
उत्तर : कांगो ,
UPPCS (Pre)
, 2005
मिस्र किस नदी का उपहार है।
उत्तर : नील,
UPPCS (Mains)
, 2005
अफ्रीका महाद्वीप का स्थलावृत्त देश है
उत्तर : चाड,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2005
किस महाद्वीप में कोई स्थलरूद्ध देश नहीं है?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्थल अवरूद्ध देश नहीं है
उत्तर : लाइर्बेरिया ,
UPPCS (Pre)
, 2005
दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Pre)
, 2005