- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनसंख्या एवं नगरीकरण
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की सकल प्रजनन (TRF) दर है
उत्तर : 2.4,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
उत्तर : 59.29% है,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनगणना ऑकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी
उत्तर : 29 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब विश्व की जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी।
उत्तर : 11 जुलाई, 1987,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्तमान में भारत की जनसंख्या वृद्धि निम्न दौर से गुजर रही है
उत्तर : निश्चित रूप से गिरने की प्रवृत्ति के साथ उच्च वृद्धि दर ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2015
जनसंख्या की जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है
उत्तर : रहन-सहन का स्तर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही है
उत्तर : 2001-2011 के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 2001 से 2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही है
उत्तर : बिहार में,
UPPCS (Mains)
, 2015
अघतन ऑकड़ों के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत विकलांग/दिव्यांग लोग आत्मनिर्भर हैं
उत्तर : 2 प्रतिशत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
साक्षर भारत कार्यक्रम का विशेष जोर है
उत्तर : महिला साक्षरता पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश की साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है
उत्तर : बिहार (61.8%) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
जनसंख्या के व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है
उत्तर : विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दस लाख की जनसंख्या वाले (मिलियन) नगरों’ की संख्या है
उत्तर : 7,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार, भारत में लिग अनुपात है
उत्तर : 943 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण किस राजस्व स्रोत से होगा?
उत्तर : संपत्ति कर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफॉर्म है
उत्तर : औद्योगिक विकास का, आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का, परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नगरीकरण में वृद्धि का सूचक है
उत्तर : शहरों की तरफ पलायन, नगरों के शैक्षिण संस्थाओं में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
स्थायी जनसंख्या संरचना के लिए प्रक्रिया है
उत्तर : स्थिर जन्म दर और मृत्यु दर ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
दक्षिण-एशिया के देशों के प्रतिशत नगरीकरण का अवरोही क्रम है
उत्तर : पाकिस्तान- भारत- वांग्लादेश- श्रीलंका,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है
उत्तर : द. कोरिया ,
UPPCS (Mains)
, 2014
दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : पाकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में दशक 2001-2011 में जनसंख्या की वृद्धि थी
उत्तर : 17.6%,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के जनगणना वर्षों में से किस वर्ष जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत बदलाव अंकित किया गया
उत्तर : 1971,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत में जनसंख्या घनत्व
उत्तर : निरंतर बढ़ा है ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में शहरों में रहने वाले लोगों की संख्या है, लगभग
उत्तर : 37.71 करोड़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत में कितने जिले हैं?
उत्तर : 640,कुल संख्या 747 (दिसंबर 2017) हैं,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में बाल मृत्यु दर न्यूनतम है
उत्तर : केरल ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2014
भारत में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला राज्य है?
उत्तर : सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में दस लाख नगरों की संख्या है
उत्तर : 53,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के जनपदों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : इलाहाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आजमगढ़, लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2014
केन्द्र शासित प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामों की संख्या न्यूनतम है
उत्तर : चण्डीगढ़ (12),
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत लक्ष्य है, जनसंख्या को स्थिर स्थिति पर ला देना
उत्तर : 2045 तक (अब 2070 तक है),
UPPCS (Mains)
, 2014
टी. के. ओमेन ने नगरीय परिवारों का अंतर बताया है
उत्तर : आय के साधन तथा बदलते हुए मूल्यों के प्रतिमान के आधार पर, सत्ता की संरचना के आधार पर, नगरीय सामाजिक वातावरण तथा सामाजिक पारिस्थितिकी के आधार पर, ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता की दृष्टि से केरल के बाद दूसरा स्थान किस राज्य का है
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है
उत्तर : वृहद परंपरा के ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013