- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
सत्य मेहराबीय मकबरा संबंधित है,
उत्तर : बलबन से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
दोहरा गुबंद संबंधित है?
उत्तर : सिकंदर लोदी से ,
MPPCS (Pre)
, 2010
किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
उत्तर : अधम खां को ,
UPPCS (Mains)
, 2010
अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती किसकी रानी थी
उत्तर : मंडला, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
अकबर काल में भू-राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिद्ध नीति "आइन-ए-दहसाला" पद्धति किसके द्वारा निर्मित की गई थी?
उत्तर : टोडरमल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्त व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2010
सम्राट जहाँगीर को कहाँ दफन किया गया?
उत्तर : लाहौर,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre)
, 2010
एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
उत्तर : टॉमस रो, ,
MPPCS (Pre)
, 2010
किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ निर्मित हुआ था शासनकाल में?
उत्तर : राणा कुंभा, ,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
उत्तर : अलबरूनी,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था
उत्तर : फ्रांसिस्को पेलसर्ट,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिरदा’ समाप्त कर दिया था?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की?
उत्तर : जहाँगीर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे
उत्तर : तानसेन, हरिदास,
UPPCS (GIC)
, 2010
चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Pre)
, 2010
खनवा का युद्ध संबंधित है
उत्तर : बाबर से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
बल्ख का युद्ध संबंधित है
उत्तर : जहांगीर से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया
उत्तर : पारसियों से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
शेख सलीम चिश्ती का मकबरा स्थित है
उत्तर : फतेहपुर सीकरी,
UPPCS (Pre)
, 2010
एतमादुद्दौला का मकबरा स्थित है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2010
औरंगजेब का मकबरा स्थित है
उत्तर : खुल्दाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
अब्दुर्रहीम खानेखाना का मकबरा स्थित है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी?
उत्तर : फर्रुखसियर,
UPPCS (GIC)
, 2010
शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?
उत्तर : औरंगजेब ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?
उत्तर : उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है
उत्तर : भू-राजस्व का, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?
उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?
उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)
, 2009
युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था
उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"
उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
उत्तर : हेमचंद्र सूरी,
UPPCS (Mains)
, 2009
बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया?
उत्तर : अमीर खुसरो ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2009