- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
उत्तर : मुरादाबादी,
MPPCS (Pre)
, 2005
पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन की ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
उत्तर : कम,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
उत्तर : अरावली,
UPPCS (Mains)
, 2005
पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोसाई थान (तिब्बत),
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
उत्तर : तट से 12 समुद्री मील तक,
UPPCS (J) Pre.
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
उत्तर : टोडा,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Pre)
, 2005
संथाल जनजाति पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
पंजाब का मुख्य त्यौहार है
उत्तर : बैसाखी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
हिन्दी के पश्चात कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है?
उत्तर : बंगाली,
MPPCS (Pre)
, 2005
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
उत्तर : विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?
उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
उत्तर : बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
दक्षिणी भारत में उच्च कृषि उत्पादकता का क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु तट में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में जूट उद्योग मुख्यतः केंद्रित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
रामागुण्डम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?
उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)
, 2004
हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लान्ट लोड फैक्टर (पी-एल-एफ-) परिवर्तित होता रहा है
उत्तर : 70-75 प्रतिशत के बीच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है
उत्तर : साहिवाल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु रिएक्टर्स की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?
उत्तर : 06,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का संबंध किसके विकास से है?
उत्तर : राजमार्ग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई कम है?
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2004
उद्योगों में से भारत में प्राचीन उद्योग है/b>
उत्तर : सूती वस्त्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पिपरी (उत्तर प्रदेश)
उत्तर : जलविद्युत उद्योग ,
UPPCS (Mains)
, 2004
‘डायमण्ड पार्क’ क्या हैं?
उत्तर : ये वे औद्योगिक केन्द्र हैं, जो हीरों, सिन्थेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश के पहले आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहाँ की जा रही है, वह है
उत्तर : लातूर (महाराष्ट्र),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है
उत्तर : जस्ता,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : वनाच्छादित,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004