- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एन्नोर (चेन्नई)
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?
उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उदयपुर को कहां जाता है
उत्तर : झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
उत्तर : कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता?
उत्तर : मुरादाबादी,
MPPCS (Pre)
, 2005
नीति दर्रा स्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2011
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
उत्तर : बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
देश के पहले आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहाँ की जा रही है, वह है
उत्तर : लातूर (महाराष्ट्र),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है
उत्तर : जस्ता,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : वनाच्छादित,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004
विन्ध्य शैलों में जिसके वृहद भंडार पाए जाते हैं, वह है
उत्तर : चूना पत्थर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं
उत्तर : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पीत क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है?
उत्तर : मेधा पाटेकर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में कौन सर्वप्रमुख कोयला उत्पादक है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास संबंधित रहा है
उत्तर : कोयला की खोज से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है
उत्तर : कोयला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008