- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ कहां स्थित है?
उत्तर : निकोबार,
MPPCS (Pre)
, 2006
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती हैं?
उत्तर : अफगानिस्तान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा,
MPPCS (Pre)
, 2006
उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?
उत्तर : तराई में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लघु हिमालय स्थित है मध्य में
उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)
, 2006
मुलिंग ला अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति
उत्तर : सबसे अधिक है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2006
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है
उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?
उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)
, 2006
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?
उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है
उत्तर : दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत का कौन-सा क्षेत्र उच्चत तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?
उत्तर : कर्नाटक का पठार,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
लैटेराइट मिट्टी मिलती है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है
उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)
, 2006
तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?
उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
उत्तर : दक्षिण-पूर्व में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भोजपत्र वृक्ष मिलता है?
उत्तर : हिमालय में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2006
पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2006
हरिके बैराज (इंदिरा गांधी नहर का प्रमुख जल स्रोत) किन नदियों के संगम पर है?
उत्तर : ब्यास और सतलज,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
संगमरमर है
उत्तर : पुनर्वीकृत चूना पत्थर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राजस्थान किस वस्तु का प्रमुख उत्पादक है?
उत्तर : सरसों,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006