- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है?
उत्तर : उत्तर-पश्चिम,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में ‘सुनामी वार्निंग सेन्टर’ अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग स्थापित है
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?
उत्तर : पूर्वी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
टिहरी जल-विद्युत परियोजना, किन नदियों पर बनाई गई है?
उत्तर : भागीरथी एवं भिलांगना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कोयले के वृहत्त सुरक्षित भंडार होते हुए भी भारत क्यों मिलियनों टन कोयले का आयात करता है?
भारत के किन राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?
उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है
उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011