- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन कहां से किया जाता है?
उत्तर : बांबे हाई से ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ निर्मित है
उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
अति-विवादित ‘बब्ली प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2012
गांधी सागर शक्ति परियोजना स्थापित है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
उत्तर : खंभात की खाड़ी,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : एन.एच.पी.सी.,
MPPCS (Pre)
, 2012
उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : इलाहाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
इन्नोर बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
उत्तर : हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र कहां अवस्थित है?
उत्तर : पश्चिमी बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2012
जूट उद्योग
उत्तर : भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम रेशम उद्योग
उत्तर : कोटा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है,
उत्तर : झारखण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
उत्तर : 8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?
उत्तर : माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केन्द्रशासित प्रदशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
उत्तर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भागीरथी नदी निकलती है
उत्तर : गोमुख से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2016
तिब्बत में उत्त्पति पाने वाले ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?
कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?
उत्तर : नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
उत्तर : राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?
उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है
उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?
उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?
उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains)
, 2011
झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?
उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011