- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
टाइफॉइड तथा कॉलरा विशिष्ट उदाहरण है
उत्तर : जल-जन्य रोगों के
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
उत्तर : नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है
उत्तर : शैवालों से
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है
उत्तर : आंवला की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पौधों में ‘फ्रलोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है
उत्तर : आहार वहन के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एस.वी. देसाई ने
UPPCS (Pre)
, 2015
‘सीटेन संख्या’ किसके गुणवत्ता प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : डीजल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 F है। इसके बराबर O°C में तापक्रम है
उत्तर : 36.89°C
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारी पानी का अणु भार होता है
उत्तर : 20
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
उत्तर : 40
UPPCS (Mains)
, 2015
ईधनों में कौन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है
उत्तर : हाइड्रोजन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
किस विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है?
उत्तर : (Tri Nitro Glycerine) – टी.एन.जी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
केवल कार्बन का बना हुआ है
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
अभिनेत्र लेंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिविम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
उत्तर : उल्टा तथा वास्तविक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो
उत्तर : भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
उत्तर : जिंक ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2015
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिकार्बोनेट
UPPCS (Pre)
, 2015
कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है
उत्तर : तांबा एवं टिन का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
प्राथमिक रंग नहीं है।
उत्तर : काला
MPPCS (Pre)
, 2015
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्युमिनियम का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
किसे ‘वुडस्पिरिट’ भी कहा जाता है?
उत्तर : मेथिल एल्कोहॉल
UPPCS (Mains)
, 2015
जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
उत्तर : पोटैशियम
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2015
इंद्रधनुष के दोनों सीमांत वर्णपट्ट होते है
उत्तर : बैगनी और लाल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
सिगरेट लाइटर में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर : ब्यूटेन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होती है
उत्तर : अनन्त
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
सी.एन.जी. है
उत्तर : संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas)
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं हैं?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015