- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है
उत्तर : रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?
उत्तर : लिम्फोसाइट्स
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस प्रयुक्त करके
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
दूरदृष्टि से पीडि़त व्यक्ति को कठिनाई होती है
उत्तर : पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : मीसल्स (खसरा)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?
उत्तर : सोडियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है
उत्तर : 50%,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है
उत्तर : क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
RAS/RTS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
उत्तर : रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
उत्तर : रेनिन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : कोबालामाइन
UPPCS (GIC)
, 2003
एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो
उत्तर : त्वचा में उपस्थ्ति है
UPPCS (Mains)
, 2003
बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
उत्तर : 111,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है
उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो
उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
परमाणु के नाभिक की खोज की
उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
RAS/RTS (Pre)
, 2003
लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते है?
उत्तर : 118 तत्व (2014 तक)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बैरोमीटर
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
माइका क्या है?
उत्तर : ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है
उत्तर : उच्च संचालन शक्ति
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
उत्तर : पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
उत्तर : D2O
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है
उत्तर : 3 x 10° मी./से.
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?
उत्तर : आयोडीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
उत्तर : फ्रलोरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003