- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
उत्तर : 65%
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?
उत्तर : पीयूष ग्रंथि
RAS/RTS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2017
आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?
उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है
उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण (Full form) क्या है?
उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : लॉजिकल सिद्धांत पर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है
उत्तर : एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है
UPPCS (Mains)
, 2007
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
उत्तर : 98.6 फारनहाइट
UPPCS (Pre)
, 2007
‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर : (Sinoatrail node)
UPPCS (Mains)
, 2007
एक सांड़ के वीर्य कृत्रिम गर्भाधन हेतु रखना चाहिए
उत्तर : तरल नाइट्रोजन में
UPPCS (Mains)
, 2007
जार्विक-7 क्या है
उत्तर : कृत्रिम हृदय
UPPCS (Pre)
, 2007
पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है
उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कोलेस्ट्रॉल है
उत्तर : जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए
उत्तर : तेल में असंतृप्त वसाएं हैं
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है
उत्तर : सूरजमुखी तेल
MPPCS (Pre)
, 2006
एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सा पादप हार्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
रोम मेमोरी है
उत्तर : केवल पढ़ने के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
ओ.एम.आर. का तात्पर्य है
उत्तर : ऑप्टिकल मार्क रीडर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
आई.आर.सी. का तात्पर्य है
उत्तर : इन्टरनेट रिले चैट,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है
उत्तर : ई. गवर्नेन्स,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है
उत्तर : अपनी गति, समृति तथा शुद्धता से
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
‘डाटा’ का एक वचन है?
उत्तर : डेटम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
उत्तर : हाई डिस्क पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना है
उत्तर : खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है, कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है तथा सूचना अभिगमन सम्भावनाओं को बढ़ाता है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बायो-डीजल’ पौधा कहलाता है
उत्तर : जैट्रोफा
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है
उत्तर : सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है
उत्तर : कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर का घटक (भाग) नहीं है
उत्तर : बेसिक यूनिट,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पॉली-हाउस का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पौधों को उगाने के लिए
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?
उत्तर : होल्सटाइन
UPPCS (Mains)
, 2006
आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है
उत्तर : आई.बी.एम. सिस्टम/360,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
उत्तर : अल्ट्रासोनिक्स
UPPCS (Mains)
, 2006
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
उत्तर : एड्स से
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
हमारे शरीर में रक्तदाब होता है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब से अधिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006