- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है।
उत्तर : वैश्विक ऊष्मन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है।
उत्तर : जानवरों को दर्द निवारक दवा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत रामसर स्थल है।
उत्तर : भोज आर्द्र स्थल,
UPPCS (Mains)
, 2015
चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
उत्तर : नाभिकीय दुर्घटना से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
ओजोन छिद्र का कारण है
उत्तर : क्लोरो फ्रलोरो कार्बन ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है
उत्तर : क्यू (इंग्लैंड) में,
UPPCS (Pre)
, 2015
औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है
उत्तर : शीतोष्ण कटिबधी घास प्रदेश ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मेगा डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
19 नवम्बर को मनाया जाता है
उत्तर : विश्व शौचालय दिवस,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा एक बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है।
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है।
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा?
उत्तर : हाइड्रोजन ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2017
बायोडीजल की फसल है
उत्तर : जेट्रोफा,
UPPCS (Pre)
, 2015
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है
उत्तर : पवन शक्ति ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत आता है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सुल्तानपुर बर्ड सेंक्चुअरी स्थित है
उत्तर : गुडगांव में,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बांदीपुर स्थित है
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2015
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
उत्तर : टाइगर के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : पेरिस,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पेरिस में कौन-सा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
उत्तर : 21वां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल कार्बन उत्सर्जक है।
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस देश को दुनिया में ‘कार्बन निगेटिव देश’ के रूप में माना जाता है।
उत्तर : भूटान को ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने सुझाव दिया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु पविर्तन के लिए एक कारक है।
उत्तर : मिलुटिन एक कारक है,
UPPCS (Mains)
, 2015
किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है।
उत्तर : आइस कोर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस-5 आयोजित हुआ
उत्तर : 1997,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2017
ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)
, 2015
पारिस्थितिकी निम्न के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है।
उत्तर : जीव और वातावरण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है।
उत्तर : यह एक बंद तंत्र होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है।
उत्तर : जनसंख्या- समुदाय- पारिस्थितिक तंत्र- भू-दृश्य ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है।
उत्तर : खेत,
UPPCS (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक संतुलन बिगाड़ता है।
उत्तर : लकड़ी काटना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है।
उत्तर : वन नीति, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986, औद्योगिक नीति तथा शिक्षा नीति। ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।
उत्तर : तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।
उत्तर : आस्ट्रेलिया ने,
MPPCS (Pre)
, 2014
जैव विविधता को परिभाषित किया जाता है।
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014