- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।
उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।
उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)
, 2006
ऊर्जा संकट से तात्पर्य है
उत्तर : कोयला व पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 2006
हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।
उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं
उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)
, 2006
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।
उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।
उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।
उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)
, 2005
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।
उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।
उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है
उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2005
पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।
उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)
, 2005
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं
उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है
उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।
उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।
उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं
उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)
, 2005
ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सतत् विकास के लिए आवश्यक है।
उत्तर : जैविक विविधता का संरक्षण, प्रदूषण का निरोध एवं नियंत्रण तथ निर्धनता को घटाना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है
उत्तर : इकोमार्क,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘फ्रलाई ऐश’ एक प्रदूषक दहन उत्पाद है जो प्राप्त होता है जलाने से
उत्तर : कोल के,
UPPCS (Mains)
, 2004
दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर रहता है।
उत्तर : जाड़े की ऋतु में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जीव मंडल आरक्षित परिक्षण क्षेत्र है।
उत्तर : आनुवंशिक विभिन्नता के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
सीबकथार्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी संभावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्र में होते हैं। चंगेज खान ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटो ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण के बचाव के लिए प्रयोग किया था। भारत में यह पौधा कहां पाया जाता है।
उत्तर : लद्दाख,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत का कौन स्थल मैग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तर : सुन्दर वन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004