राष्ट्रीय परिदृश्य
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लगभग बीच में ही 7 जुलाई, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए 43 मंत्रियों (15 कैबिनेट मंत्रियों और 28 राज्य मंत्रियों) को शपथ दिलाई गई, जिनमें 36 नए चहरे हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः शपथ लेने वाले 15 कैबिनेट मंत्रियों में से 7 को राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत किया
‘निपुण’ भारत मिशन
शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई, 2021 को बेहतर समझ और संख्यात्मक गणना कौशल के साथ पढ़ाई में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल ‘निपुण’ (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy- NIPUN) भारत मिशन की शुरुआत की गई। उद्देश्यः शिक्षा का एक ऐसा वातावरण तैयार करना, जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की नींव तैयार हो सके, जिससे प्रत्येक
संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस 2019-20 रिपोर्ट
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई, 2021 को भारत में स्कूली शिक्षा के लिए ‘संयुत्तफ़ जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस 2019-20 रिपोर्ट’ (UDISE) 2019-20 Report जारी की गई। रिपोर्ट के मुख्य बिंदुः 2019-20 में पूर्व-प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक स्कूली शिक्षा में कुल छात्रें की संख्या 26-45 करोड़ के पार पहुंच गई, जो 2018-19 की तुलना में 42.3 लाख अधिक
नये सहकारिता मंत्रालय का गठन
केंद्र सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के स्वप्न को साकार करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 6 जुलाई, 2021 को एक अलग ‘सहकारिता मंत्रालय’ (Ministry of Co-operation) का गठन किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा। यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक
न्यायपालिका के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाओं का विकास
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने न्यायपालिका के लिए बुनियादी ढांचे से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना (CSS) को 1 अप्रैल, 2021 से लेकर 31 मार्च, 2026 तक और पांच वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः इस प्रस्ताव से जिला और अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों के लिए 3800 कोर्ट हॉल और 4000 आवासीय इकाइयों,
भारत में निगरानी कानून
वैश्विक सहयोगी जांच परियोजना द्वारा खोज में पता चला है कि भारत में कम से कम 300 व्यक्तियों की लक्षित निगरानी के लिए इजराइली स्पाइवेयर (spyware) ‘पेगासस’ का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि सरकार ने दावा किया है कि भारत में सभी कॉल इंटरसेप्शन (interception) कानूनी रूप से होते हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत में संचार निगरानी मुख्य रूप से दो कानूनों
भुलाए जाने का अधिकार
2008 में रियलिटी शो बिग बॉस विजेता आशुतोष कौशिक ने अपने ‘भुलाए जाने के अधिकार’ (Right to be Forgotten) का हवाला देते हुए अपने नाम से वीडियो, फोटो और लेख आदि को इंटरनेट से हटाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से गुहार लगाई है। महत्वपूर्ण तथ्यः याचिका में उल्लेख किया गया है कि एक दशक पहले उनके तुच्छ कृत्यों से उन्हें
नदी तट पर स्थित शहरों के लिए संरक्षण योजना
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के एक नीति दस्तावेज में नदी तट पर स्थित शहरों को अपने मास्टर प्लान तैयार करते समय नदी संरक्षण योजनाओं को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह प्रस्ताव वर्तमान में उन शहरों के लिए हैं, जो गंगा नदी की मुख्य धारा के करीब बसे हुए हैं। इन शहरों में 5 राज्यों - उत्तराखंड,
ऑक्सफ़ैम रिपोर्टः भारत में स्वास्थ्य संकेतकों में भारी असमानता
ऑक्सफैम इंडिया की एक रिपोर्ट ‘इंडिया इनइक्वलिटी रिपोर्ट 2021: इंडियाज अनइक्वल हेल्थकेयर स्टोरी’ (India Inequality Report 2021: India's Unequal Healthcare Story) के अनुसार, विभिन्न स्वास्थ्य संकेतकों पर विभिन्न जाति, धार्मिक, वर्ग और लैंगिक श्रेणियों में तीव्र असमानताएं मौजूद हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः अधिकांश स्वास्थ्य निर्धारकों, सुविधाओं और संकेतकों पर सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से बेहतर है; हिंदू मुसलमानों से
इन्क्लूसिव सिटीज सेंटर
‘नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ अर्बन अफेयर्स’ (National Institute of Urban Affairs- NIUA) ने 10 जुलाई, 2021 को ‘इन्क्लूसिव सिटीज सेंटर’ (Inclusive Cities Center& ICC) के शुभारंभ के उपलक्ष्य में एक वेबिनार का आयोजन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः NIUA में स्थापित इन्क्लूसिव सिटीज सेंटर का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देने के इरादे से शहर के प्राधिकारियों की संस्थागत मजबूती के लिए उपयुक्त उपकरण और
प्रोजेक्ट-75I
रक्षा मंत्रालय ने 20 जुलाई, 2021 को ‘प्रोजेक्ट-75I’ (P-75I) के तहत नौसेना के लिए छः पारंपरिक पनडुब्बियों के घरेलू निर्माण हेतु प्रस्ताव के लिए अनुरोध या औपचारिक निविदा जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः परियोजना की लागत 40,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership- SP) मॉडल के तहत लागू होने वाली पहली परियोजना होगी, जो घरेलू फर्मों को विदेशी मूल
शेकटकर समिति
रक्षा मंत्रालय ने 19 जुलाई, 2021 को राज्य सभा को रक्षा सुधारों से संबंधित विशेषज्ञ समिति शेकटकर समितिय् की सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी दी।महत्वपूर्ण तथ्यः रक्षा मंत्रालय द्वारा लेफ्रिटनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीबी शेकटकर की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता बढ़ाने और रक्षा व्यय को पुनः संतुलित करने हेतु उपायों
ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 जुलाई, 2021 को राज्य के ग्वालियर और ओरछा शहरों के लिए ‘ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना’ (भ्पेजवतपब न्तइंद स्ंदकेबंचम च्तवरमबज) का वस्तुतः शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस परियोजना को वर्ष 2011 में संस्कृति और विरासत को संरक्षित करते हुए तेजी से बढ़ते ऐतिहासिक शहरों के समावेशी और सुनियोजित विकास के लिए शुरू किया
2020 में बिजली गिरने में 22-6% की वृद्धि
सबसे बड़े वैश्विक अति-स्थानीय मौसम नेटवर्क का संचालन करने वाले ‘अर्थ नेटवर्क्स’ (Earth Networks) द्वारा जारी ‘2020 इंडिया लाइटनिंग रिपोर्ट’ के अनुसार, 2019 की तुलना में 2020 में भारत में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 22.6% की वृद्धि हुई थी। महत्वपूर्ण तथ्यः कंपनी के टोटल लाइटनिंग नेटवर्क द्वारा 2020 में भारत में 39.5 मिलियन से अधिक आकाशीय बिजली की पल्सेस
कृष्णा और गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड अधिकार क्षेत्र
जल शक्ति मंत्रालय ने 15 जुलाई, 2021 को राजपत्रा अधिसूचना के माध्यम से गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड (GRMB) और कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड (KRMB) का अधिकार क्षेत्रा अधिसूचित कर दिया है। महत्वपूर्ण तथ्यः आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की धारा 87 के प्रावधानों के क्रम में, भारत सरकार ने दो राजपत्रा अधिसूचनाएं जारी की, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में
स्कूल नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने 16 जुलाई, 2021 को संयुत्तफ़ रूप से 50,000 स्कूल शिक्षकों के लिए ‘स्कूल नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम’ (School Innovation Ambassador Training Program) का शुभारंभ किया।उद्देश्यः स्कूल शिक्षकों को नवाचार, उद्यमिता, आईपीआर, डिजाइन विचार, उत्पाद विकास, विचार सृजन आदि के बारे में प्रशिक्षण देना।कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रें को भविष्य
भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज-चरण 2
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 जुलाई, 2021 को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 23,123 करोड़ रुपये की एक नई योजना ‘भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज- चरण 2’ को स्वीकृति दे दी है। उद्देश्यः बाल चिकित्सा देखभाल सहित स्वास्थ्य अवसंरचना का विकास और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों में तेजी लाना। महत्वपूर्ण तथ्यः इस पैकेज के चरण-2 में केंद्रीय क्षेत्रा और
ड्रोन नियम 2021 का मसौदा
नागर विमानन मंत्रालय ने 15 जुलाई, 2021 को जनता के परामर्श के लिये ड्रोन नियम, 2021 का मसौदा जारी किया है।प्रमुख विशेषताएं: नो पर्मिशन-नो टेक-ऑफ’ (No permission - no take-off - NPNT) वास्तविक समय में ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग जैसे सुरक्षा तत्वों को भविष्य में अधिसूचित किया जायेगा। इसके अनुपालन के लिये छः माह का समय दिया जायेगा। डिजिटल स्काई प्लेटफार्म को
इनसेफेलाइटिस प्रभावित पांच राज्यों में नल के पानी की आपूर्ति
जल जीवन मिशन ने इन्सेफेलाइटिस से प्रभावित प्राथमिकता वाले 61 जिलों में सिर्फ 22 महीनों में 97 लाख से ज्यादा परिवारों को नल के पानी की आपूर्ति की है। महत्वपूर्ण तथ्यः जल जीवन मिशन ने असम, बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रभावित जिलों में आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वच्छ नल के पानी की आपूर्ति प्रदान करके
राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने की मंजूरी
14 जुलाई, 2021 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने की मंजूरी दी। महत्वपूर्ण तथ्यः राष्ट्रीय आयुष मिशन को 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक 4607-30 करोड़ रुपये के वित्तीय व्यय के साथ जारी रखा जाएगा, जिसमें केंद्रीय हिस्से के रूप में 3,000 करोड़ रुपये और राज्य के हिस्से के रूप में 1607-30
पूर्वोत्तर आयुर्वेद और लोक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जुलाई, 2021 को पूर्वोत्तर लोक चिकित्सा संस्थान (North Eastern Institute of Folk Medicine- NEIFM) के नामकरण और अधिदेश को ‘पूर्वोत्तर आयुर्वेद और लोक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’ (North Eastern Institute of Ayurveda - Folk Medicine Research - NEIAFMR) के रूप में बदलने को मंजूरी दी। महत्वपूर्ण तथ्यः यह संस्थान आयुर्वेद और लोक चिकित्सा (Folk Medicine) में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
वन अधिकार अधिनियम कार्यान्वयन हेतु संयुक्त पत्र
पर्यावरण और जनजातीय कार्य मंत्रालयों द्वारा वन अधिकार अधिनियम के अधिक प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 6 जुलाई, 2021 को संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।महत्वपूर्ण तथ्यः राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को संबोधित संयुत्तफ़ पत्रा, वन अधिकार अधिनियम, 2006 के अधिक प्रभावी कार्यान्वयन और ‘वनवासी अनुसूचित जनजातियों’ और ‘अन्य पारंपरिक वनों के निवासियों’ की आजीविका में सुधार की क्षमता का दोहन करने
धोलावीरा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित
27 जुलाई, 2021 को यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 44वें सत्रा में गुजरात के कच्छ जिले में स्थित हड़प्पा काल के स्थल के रूप में विख्यात धोलावीरा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया है। यह भारत का 40वां विश्व धरोहर स्थल है। महत्वपूर्ण तथ्यः धोलावीरा का प्राचीन शहर दक्षिण एशिया में तीसरी से मध्य-दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व
तेलंगाना का रुद्रेश्वर मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित
25 जुलाई, 2021 को यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 44वें सत्रा में तेलंगाना राज्य में वारंगल के पास, मुलुगु जिले के पालमपेट गाँव में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर (जिसे रामप्पा मंदिर के रूप में भी जाना जाता है) को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया गया है। यह भारत का 39वां विश्व धरोहर स्थल है। महत्वपूर्ण तथ्यः रामप्पा मंदिर,
आर्थिक परिदृश्य
विविध
आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना
भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई (RBI) ने 12 जुलाई, 2021 को ‘खुदरा प्रत्यक्ष योजना’ (RBI Retail Direct Scheme) की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः RBI की खुदरा प्रत्यक्ष योजना व्यत्तिफ़गत निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों (G-Sec) में निवेश की सुविधा के लिए एक वन-स्टॉप समाधान है। योजना के तहत, खुदरा निवेशकों को RBI के साथ निःशुल्क ‘खुदरा प्रत्यक्ष गिल्ट खाता’ (Retail Direct Gilt Account- RDG
विविध
फ्रेट स्मार्ट सिटीज
वाणिज्य मंत्रलय के लॉजिस्टिक प्रभाग ने 2 जुलाई, 2021 को ‘फ्रेट स्मार्ट सिटीज’ (Freight Smart Cities) पहल के लिये योजना (plan) का अनावरण किया।उद्देश्यः शहरी माल ढुलाई दक्षता में सुधार और लॉजिस्टिक लागत में कमी के अवसर तैयार करना।लॉजिस्टिक्स समितियां: फ्रेट स्मार्ट सिटीज पहल के तहत शहर स्तर पर ‘लॉजिस्टिक्स समितियों’ का गठन किया जायेगा। इन समितियों में सरकारी विभाग
विविध
डिजिटल एवं सतत व्यापार सुविधा पर संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सर्वेक्षण 2021
जुलाई 2021 में भारत ने ‘एशिया प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (UNESCAP) के डिजिटल एवं सतत व्यापार सुविधा पर ताजा वैश्विक सर्वेक्षण में 90-32% अंक हासिल किये हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः 2019 के सर्वेक्षण में इसे 78-49% अंक हासिल हुए थे। दुनिया भर की 143 अर्थव्यवस्थाओं के मूल्यांकन के बाद 2021 के सर्वेक्षण में निम्न सभी 5 प्रमुख संकेतकों
विविध
भारत में नवीकरणीय का एकीकरण 2021 रिपोर्ट
नीति आयोग और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IAE) ने 22 जुलाई, 2021 को संयुक्त रूप से ‘भारत में नवीकरणीय का एकीकरण 2021 रिपोर्ट’ (Report on Renewables Integration in India 2021) जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः यह रिपोर्ट तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात की सरकारों के साथ इन नवीकरणीय समृद्ध राज्यों के सामने अक्षय ऊर्जा की तरफ बढ़ने की दिशा में आई विशेष
विविध
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2019-20
23 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जुलाई, 2019 से जून 2020 के लिए ‘तीसरी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट’ जारी की गई। उद्देश्यः प्रति वर्ष ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रें में सामान्य स्थिति (प्रमुख कार्यकलाप की स्थिति + सहायक आर्थिक कार्यकलाप की स्थिति) तथा वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) दोनों में रोजगार और बेरोजगारी संकेतकों का अनुमान
विविध
राज्य विद्युत वितरण इकाइयों के लिए नौवीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग
केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने 16 जुलाई, 2021 को ‘राज्य विद्युत वितरण इकाइयों के लिए नौवीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग’ जारी की। महत्वपूर्ण तथ्यः इस रेटिंग अभ्यास में 2019-20 की रेटिंग अवधि के लिए 22 राज्यों में फैले 41 राज्यों की विद्युत वितरण इकाइयां शामिल हैं। नौवीं एकीकृत रेटिंग आईसीआरए एनालिटिक्स लिमिटेड (IAL) और केयर एडवाइजरी
विविध
ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स
जुलाई 2021 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (Open Network for Digital Commerce project-ONDC) पर एक परियोजना शुरू की है।उद्देश्यः किसी विशिष्ट प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र, खुले विनिर्देशों और खुले नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए, ओपन-सोर्स पद्धति पर विकसित खुले नेटवर्क को बढ़ावा देना।महत्वपूर्ण तथ्यः ONDC का
विविध
सार्वजनिक उद्यम विभाग अब वित्त मंत्रालय के अधीन
केंद्र सरकार द्वारा अपने महत्वाकांक्षी विनिवेश कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘सार्वजनिक उद्यम विभाग’ को वित्त मंत्रलय के तहत लाया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः इससे पहले, सार्वजनिक उद्यम विभाग ‘भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय’ का हिस्सा था। इसके अलावा, यह वित्त मंत्रलय के तहत छठा विभाग होगा। पांच अन्य विभाग हैं- आर्थिक मामलों के विभाग, व्यय विभाग, राजस्व विभाग, निवेश
विविध
विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 14 जुलाई, 2021 को पशुपालन और डेयरी योजनाओं के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुनः व्यवस्थित करके कई गतिविधियों से युक्त एक विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज (Special livestock sector package) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है।महत्वपूर्ण तथ्यः 2021-22 से शुरू होने इस पैकेज के तहत केंद्र सरकार अगले पांच वर्षों के दौरान 54,618 करोड़
विविध
थोक और खुदरा व्यापार एमएसएमई के दायरे में शामिल
केंद्र सरकार ने 2 जुलाई, 2021 को थोक और खुदरा व्यापारों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों- एमएसएमई (MSMEs) के दायरे में शामिल करने के लिए नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की। महत्वपूर्ण तथ्यः इससे ऐसे कारोबारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वर्गीकृत प्राथमिकता क्षेत्र ऋण व्यवस्था के तहत ऋण के लिए पात्र हो जाएंगे। संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत अब खुदरा और थोक
विविध
वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट का 23वां अंक
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1 जुलाई, 2021 को ‘वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट का 23वां अंक’ (23तक issue of the Financial Stability Report) जारी किया गया। रिपोर्ट के मुख्य बिंदुः सतत नीति समर्थन, सौम्य वित्तीय स्थिति और टीकाकरण की गति एक ‘असमान वैश्विक सुधार’ का पोषण कर रही है। नीतिगत समर्थन ने वैश्विक स्तर पर गैर-निष्पादित ऋण् (non-performing loans) युक्त बैंकों की वित्तीय स्थिति
विविध
डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर
जुलाई 2021 में भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने डेयरी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और उसे सुगम बनाने को ध्यान में रखते हुए, अपने ‘निवेश सुविधा प्रकोष्ठ’ के अंतर्गत ‘डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर’ (Dairy Investment Accelerator) की स्थापना की है।महत्वपूर्ण तथ्यः यह इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर निवेशकों के साथ इंटरफेस के रूप में काम करने के लिए गठित की
विविध
दीर्घायु वित्त हब
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने 14 जुलाई, 2021 को गिफ्रट सिटी - अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (GIFT- IFSC) में ‘दीर्घायु वित्त हब’ (Longevity Finance Hub) के विकास के लिए रोड मैप की सिफारिश करने हेतु एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। उद्देश्यः सिल्वर जेनरेशन (अर्थात 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का एक वैश्विक समूह) के
विविध
देश का पहला ‘अनाज एटीएम’
जुलाई 2021 में देश का पहला ‘अनाज एटीएम’ (Grain ATM) पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में स्थापित किया गया है।महत्वपूर्ण तथ्यः ‘अनाज एटीएम’ एक स्वचालित मशीन है, जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है।संयुक्त राष्ट्र के ‘विश्व खाद्य कार्यक्रम’ के तहत स्थापित की जाने वाली इस मशीन, को ‘ऑटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ (Automated,
विविध
कच्छ के रण में सौर पार्क
NTPC की 100 फीसदी सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) को 12 जुलाई, 2021 को गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क (सौर पार्क) स्थापित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रलय से मंजूरी मिल गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क होगा, जिसका निर्माण देश की
विविध
‘बोल्ड’ परियोजना
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रलय के तहत एक शीर्ष संगठन खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मरुस्थलीकरण को कम करने और राजस्थान में जनजातियों की आय और बांस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 4 जुलाई, 2021 को अनोखी परियोजना ‘बोल्ड’ (सूखे भू-क्षेत्र पर बांस मरु-उद्यान) (Bamboo Oasis on Lands in Drought- BOLD) शुरू की है। उद्देश्यः शुष्क व
विविध
विशेष इस्पात के लिए उत्पादन-सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 जुलाई, 2021 को विशेष इस्पात के लिए उत्पादन-सम्बद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी। महत्वपूर्ण तथ्यः इस योजना की अवधि वर्ष 2023-24 से वर्ष 2027-28 तक पांच वर्षों की होगी। विशेष इस्पात की पांच श्रेणियां को पीएलाई योजना के लिए चुना गया है- कोटेड/प्लेटेड इस्पात उत्पाद, मजबूत क्षमता/ रगड़ प्रतिरोधी इस्पात, स्पेशियलटी रेल, मिश्र धातु इस्पात उत्पाद और
विविध
राष्ट्रीय किसान कल्याण कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 22 जुलाई, 2021 को ‘राष्ट्रीय किसान कल्याण कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति’ के कार्यालय का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘राष्ट्रीय किसान कल्याण कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति’ निम्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए ‘परियोजना निगरानी इकाई’ के रूप में कार्य करेगी। पीएम-किसान योजना; किसान मानधन योजना; कृषि अवसंरचना कोष; कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं। केंद्र सरकार ने
विविध
विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय ने 18 जुलाई, 2021 को पुराने (विंटेज) वाहनों को बढ़ावा देने और इस विरासत को संरक्षित रखने के उद्देश्य से, विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया है।महत्वपूर्ण तथ्यः सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय ने विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को औपचारिक रूप देते हुए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989
विविध
बागवानी फ़सलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रलय ने 15 जुलाई, 2021 को बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया। महत्वपूर्ण तथ्यः वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन अब तक का सबसे अधिक 329-86 मिलियन टन होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9-39 मिलियन टन (2-93%) की वृद्धि परिलक्षित है। फलों का उत्पादन वर्ष
विविध
भालिया किस्म का गेहूं
गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 7 जुलाई, 2021 को, जीआई (भौगोलिक संकेतक) प्रमाणित भालिया (Bhalia) किस्म के गेहूं की पहली खेप गुजरात से केन्या और श्रीलंका को निर्यात की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः जीआई प्रमाणित भालिया गेहूं में प्रोटीन की मात्र अधिक होती है और यह स्वाद में मीठा होता है। भालिया फसल प्रमुख रुप से गुजरात के ‘भाल क्षेत्र’
विविध
भारत में वाणिज्यिक जहाजों की संचालन प्रोत्साहन योजना
14 जुलाई, 2021 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंत्रलयों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) द्वारा जारी वैश्विक निविदाओं में भारतीय पोत परिवहन कंपनियों को सब्सिडी समर्थन उपलब्ध कराकर भारत में वाणिज्यिक जहाजों के संचालन को प्रोत्साहन देने की योजना को मंजूरी दी।महत्वपूर्ण तथ्यः मंत्रलयों और सीपीएसई द्वारा सरकारी माल के आयात के लिए जारी वैश्विक निविदाओं में भारतीय पोत
विविध
खादी ट्रेडमार्क पंजीकरण
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने विगत एक साल के दौरान तीन देशों- भूटान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मैक्सिको में अपने ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराया है। महत्वपूर्ण तथ्यः अब तक KVIC को छः देशों- जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, चीन और यूरोपीय संघ में ‘खादी’ शब्द का ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल था, जहां कुछ वर्गों में ट्रेडमार्क पंजीकरण दिए गए थे। भूटान, संयुक्त
विविध
अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफ़ॉर्म
12 जुलाई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में व्यापार वित्त सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफॉर्म’ (International Trade Finance Services platform - ITFS) की स्थापना और संचालन के लिए रूपरेखा जारी की गई है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह रूपरेखा निर्यातकों और आयातकों को - ITFS जैसे एक समर्पित इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के
विविध
बैंकिंग
आरबीआई की डिजिटल मुद्रा लाने की योजना 22 जुलाई, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार वह जल्द ही अपनी डिजिटल मुद्रा के ‘चरणबद्ध कार्यान्वयन’ की दिशा में काम कर रहा है और इसे थोक एवं खुदरा क्षेत्रें में लॉन्च करने की प्रक्रिया में है। वित्त मंत्रलय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रलयी समिति ने आरबीआई अधिनियम सहित कानूनी ढांचे
अंतरराष्ट्रीय संबंध
विविध
क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022
लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स (iQS) द्वारा 28 जुलाई, 2021 को ‘क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022’ (iQS Best Student Cities Ranking 2022) जारी की गई। यह रैंकिंग का नौवां संस्करण था। रैंकिंग में शामिल होने वाले शहरों के लिए पैमानाः कम से कम 250,000 की आबादी और कम से कम दो विश्वविद्यालय सबसे हालिया क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी
विविध
फि़ट फ़ॉर 55 पैकेज
यूरोपीय आयोग ने 14 जुलाई, 2021 को जलवायु और ऊर्जा प्रस्तावों का ‘फिट फॉर 55 पैकेज’ (Fit for 55 package) जारी किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः ‘फिट फॉर 55 पैकेज’ के तहत यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने अपने 27 सदस्य देशों को 1990 के स्तर की तुलना में 2030 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में 55% की कटौती करने का आवान
विविध
चीन मलेरिया मुक्त घोषित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 29 जून, 2021 को चीन को मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया गया है। चीन ने मलेरिया का उन्मूलन कैसे किया? चीन ने कुछ विशिष्ट रणनीतियों का पालन किया, जैसे '1-3-7' प्रणाली के बाद मजबूत निगरानी-1 दिन के भीतर मलेरिया रोग की पहचान, 3 दिन में मामले की जांच और 7 दिन का सार्वजनिक स्वास्थ्य उपचार। स्वदेशी और
विविध
भूटान में भीम-यूपीआई का शुभारंभ
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्त मंत्री ल्योंपो नामगे शेरिंग ने 13 जुलाई, 2021 को आभासी समारोह में संयुक्त रूप से भूटान में भीम-यूपीआई का शुभारंभ किया। महत्वपूर्ण तथ्यः यह शुरुआत 2019 में भारत के प्रधानमंत्री के भूटान के राजकीय दौरे के दौरान दोनों देशों द्वारा घोषित प्रतिबद्धता को पूरा करती है। उस यात्र के बाद, भारत और
विविध
वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020
अंतराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा 29 जून, 2021 को वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 लॉन्च किया गया। यह सूचकांक का चौथा संस्करण है। महत्वपूर्ण तथ्यः ITU ने प्रत्येक सदस्य देश के विकास या जुड़ाव के स्तर का पांच स्तंभों पर मूल्यांकन किया है-कानूनी उपाय, तकनीकी उपाय, संगठनात्मक उपाय, क्षमता विकास और सहयोग। अमेरिका सूचकांक में 100 अंक के साथ सबसे शीर्ष पर
विविध
दुनिया का पहला कार्बन सीमा कर
यूरोपीय आयोग 14 जुलाई, 2021 को अपने नए जलवायु लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कार्बन-गहन स्टील, एल्यूमीनियम, सीमेंट, उर्वरक और बिजली के आयात पर ‘दुनिया के पहले कार्बन सीमा कर’ (world's first carbon border tax) की योजना लेकर आया है। महत्वपूर्ण तथ्यः आयोग के अनुसार सीमा शुल्क को 2026 से चरणबद्ध किया जाना
विविध
ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021
स्टार्टअप इकोसिस्टम मैप और रिसर्च सेंटर ‘स्टार्टअप ब्लिंक’ द्वारा जून 2021 में ‘ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021’ (Global Startup Ecosystem Index 2021) जारी किया गया। महत्वपूर्ण तथ्यः इस सूचकांक में 1000 शहरों और 100 देशों को शामिल किया गया है। स्टार्टअप ब्लिंक द्वारा ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स वर्ष 2017 से सालाना जारी किया जाता है। रिपोर्ट में प्रत्येक स्थान के लिए अंकों (Score)
विविध
रिचर्ड ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान
11 जुलाई, 2021 को ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी। महत्वपूर्ण तथ्यः 70 वर्षीय ब्रैनसन अपने वर्जिन गेलेक्टिक (Virgin Galactic) रॉकेट विमान ‘वीएसएस यूनिटी’ से वर्जिन गेलेक्टिक के 5 कर्मचारियों के साथ ‘न्यू मैक्सिको रेगिस्तान’ के ऊपर लगभग 53 मील (86 किलोमीटर) की ऊँचाई पर पहुँचे। अंतरिक्ष के छोर पर, वे तीन से चार मिनट तक भारहीनता का अनुभव
विविध
सिंगापुर द्वारा दुनिया के सबसे विशाल तैरते सौर पैनल फ़ार्म का अनावरण
सिंगापुर ने 14 जुलाई, 2021 को दुनिया के सबसे विशाल तैरते सौर पैनल फार्मों में से एक का अनावरण किया, जो इसके पांच जल उपचार संयंत्रें को बिजली देने के लिए पर्याप्त बिजली का उत्पादन कर सकता है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह परियोजना सिंगापुर द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए 2025 तक अपने सौर ऊर्जा उत्पादन को चौगुना
विविध
खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से मौतें
7 जुलाई, 2021 को जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, 2019 में दुनिया भर में खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से होने वाली मौतों में वर्ष 2016 के मुकाबले 29% की वृद्धि दर्ज की गई। महत्वपूर्ण तथ्यः वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के अनुसार, 2016 में 1.56 मिलियन की तुलना में 2019 में खतरनाक रसायनों के संपर्क में
विविध
क्यूबा ने विकसित किया दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन
जुलाई 2021 में क्यूबा ने दुनिया का पहला संयुग्मित (conjugate) कोविड-19 वैक्सीन ‘सोबराना 2’ (Soberana 2) विकसित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः सोबराना प्लस (Soberana Plus) के बूस्टर शॉट के साथ सोबराना 2 वैक्सीन दिए जाने पर यह लक्षण वाले कोविड-19 मामलों के खिलाफ 91% प्रभावी है। अगर इस टीके को मंजूरी मिल जाती है, तो क्यूबा कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन बनाने और
विविध
ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम विवाद
जुलाई 2021 में इथियोपिया द्वारा ‘ब्लू नील’ (Blue Nile) नदी पर निर्माणाधीन एक विशाल जलविद्युत बांध परियोजना ‘ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम’(The Grand Ethiopian Renaissance Dam- GERD)के जलाशय को दूसरे वर्ष के लिए भरने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। नील नदीः ‘ब्लू नील’ नदी और ‘व्हाइट नील’ (White Nile) नदी ‘नील नदी’ की दो प्रमुख सहायक नदियां है। ‘ब्लू नील’
विविध
न्यू शेपर्ड
20 जुलाई, 2021 को अरबपति जेफ बेजोस ने अपने ‘ब्लू ओरिजिन’ (Blue Origin) के रॉकेट जहाज, ‘न्यू शेपर्ड’ (New Shepard) की पहली चालक दल की उड़ान में 10 मिनट की अंतरिक्ष यात्र की। न्यू शेपर्ड ने सुदूर वेस्ट टेक्सास से उड़ान भरी थी। महत्वपूर्ण तथ्यः उनके साथ उनके भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीया महिला वैली फंक और एक 18 वर्षीय छात्र
विविध
लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना
केंद्रीय विद्युत मंत्रलय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ‘सतलुज जल विद्युत निगम’ (एसजेवीएन) और नेपाल के निवेश बोर्ड (आईबीएन) के बीच 11 जुलाई, 2021 को नेपाल में 679 मेगावाट की ‘लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना’ (Lower Arun Hydro Electric Project) को पूरा करने के लिये काठमांडू में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। महत्वपूर्ण तथ्यः लोअर अरुण जल
विविध
हाई स्पीड मैग्लेव ट्रेन
चीन ने 20 जुलाई, 2021 को एक हाई-स्पीड मैग्लेव ट्रेन (high-speed maglev train) का अनावरण किया है।महत्वपूर्ण तथ्यः इसकी अधिकतम रफ्रतार 600 किलोमीटर प्रति घंटे की है, इसे जमीन पर दौड़ने वाला दुनिया का सबसे तेज वाहन कहा जा रहा है।नई मैग्लेव परिवहन प्रणाली ने चीन के पूर्वी शेंडोंग प्रांत के तटीय शहर किंगदाओ में अपनी सार्वजनिक शुरुआत की है।अक्टूबर
विविध
भारत और नेपाल के बीच रेल के जरिए माल ढुलाई आवाजाही
भारत और नेपाल 9 जुलाई, 2021 को सभी प्रकार के वैगनों में माल ढुलाई की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः भारतीय रेल नेटवर्क पर भारत के भीतर माल ढोने वाले सभी प्रकार के वैगनों में अब माल नेपाल से लाए और वहां पहुंचाये भी जा सकते हैं। यह उदारीकरण नेपाल में रेल माल ढुलाई खंड में बाजार
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विविध
नासा का नया अंतरिक्ष यान ‘एनईए स्काउट’
जुलाई 2021 में नासा ने घोषणा की कि उसके नए अंतरिक्ष यान ‘एनईए स्काउट’ (Near-Earth Asteroid Scout or NEA Scout) ने सभी आवश्यक परीक्षण पूरे कर लिए हैं और इसे स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट के अंदर सुरक्षित रूप से रख दिया गया है। महत्वपूर्ण तथ्यः एनईए स्काउट उन पेलोड में से एक है, जो आर्टेमिस प् पर भेजा जाएगा। इसके
विविध
इसरो मर्चेंडाइज प्रोग्राम
जुलाई 2021 में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुकूलित अंतरिक्ष-थीम वाले मर्चेंडाइज प्रोग्राम या व्यापारिक कार्यक्रम’ (ISRO's customised space-themed merchandise programme) ने कई कंपनियों के साथ शुरुआत की है।महत्वपूर्ण तथ्यः अब, कोई भी इसरो के मिशन और काम से जुड़े अधिकृत उत्पादों जैसे- स्केल मॉडल, टी-शर्ट, मग, स्पेस-थीम वाले शैक्षिक खेल, विज्ञान आधारित खिलौने आदि खरीद सकेगा।इन उत्पादों को
विविध
पीडीएस 70
वैज्ञानिकों ने पहली बार हमारे सौर मंडल से परे एक ग्रह के चारों ओर एक चंद्रमा बनाने वाले क्षेत्र (moon-forming region) को देख है। महत्वपूर्ण तथ्यः शोधकर्ताओं ने चिली के अटाकामा रेगिस्तान में ALMA वेधशाला का उपयोग करते हुए पृथ्वी से 370 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित ‘पीडीएस 70’ (PDS 70) नामक एक युवा तारे की परिक्रमा करते हुए देखे
विविध
गंगा में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण
दिल्ली स्थित पर्यावरण से संबंधित गैर-सरकारी संगठन ‘टॉक्सिक्स लिंक’ (Toxics Link) द्वारा किए गए अध्ययन में गंगा में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण का पता चला है। माइक्रोप्लास्टिक्सः 1 माइक्रोमीटर (माइक्रोन) से लेकर 5 मिलीमीटर तक के आकार के सिंथेटिक ठोस कणों के रूप में परिभाषित माइक्रोप्लास्टिक, पानी में अघुलनशील होते हैं। माइक्रोप्लास्टिक्स को समुद्री प्रदूषण के एक प्रमुख स्रोत के रूप में माना जाता
विविध
राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व
जुलाई 2021 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने राजस्थान के बूंदी जिले में ‘रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य’ (Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary) को राज्य के चौथे टाइगर रिजर्व में बदलने की मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह रणथंभौर, सरिस्का और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के बाद राज्य का चौथा और देश का 52वां टाइगर रिजर्व होगा। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व पूर्वोत्तर में
विविध
वैश्विक जल और जलवायु अनुकूलन केंद्र
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने 30 जून, 2021 को एक ‘वैश्विक जल और जलवायु अनुकूलन केंद्र’ (Global water and Climate Adaptation Centre) का शुभारंभ किया है। उद्देश्यः जल सुरक्षा और बदलती जलवायु अनुकूलन की वैश्विक चुनौतियों से निपटना। महत्वपूर्ण तथ्यः इस केंद्र का मुख्य हब आईआईटी मद्रास में होगा, जबकि सैटेलाइट हब (satellite hub) एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंकॉक में बनाया जा
विविध
पेगाससः जीरो-क्लिक अटैक
जुलाई, 2021 में मीडिया आउटलेट्स संघ की एक खोजी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर के हजारों कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राजनीतिक नेताओं को एक इजरायली स्पाइवेयर निर्माता छैव् समूह के स्पाइवेयर ‘पेगासस’ (Pegsaus) द्वारा लक्षित किया गया है।महत्वपूर्ण तथ्यः ‘पेगासस’ हमले के अधिक परिष्कृत तरीके से हमला करता है जिसे ‘जीरो-क्लिक अटैक’ (zero-click attacks) कहा जाता है।जीरो-क्लिक अटैकः जैसा कि नाम
विविध
स्क्वायर किलोमीटर एरे ऑब्जर्वेटरी
1 जुलाई, 2021 को दुनिया के प्रस्तावित सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप ‘स्क्वायर किलोमीटर एरे ऑब्जर्वेटरी’ (Square Kilometre Array Observatory- SKAO) के निर्माण की शुरुआत हो गई। महत्वपूर्ण तथ्यः 2029 तक पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बनने वाला SKAO सालाना 710 पेटाबाइट्स का खगोलीय डेटा जारी करेगा। SKAO दक्षिण अफ्रीका में स्थित 197 डिश और
विविध
फ़ंगल केराटाइटिस
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के महिला शोधकर्ताओं की एक टीम ने आंखों में फंगल संक्रमण या फंगल केराटाइटिस (fungal 'keratitis) के अधिक प्रभावी उपचार के लिए एक नई ‘एंटीफंगल स्ट्रैटजी’ (antifungal strategy) विकसित की है। महत्वपूर्ण तथ्यः भारत में एक विशाल कृषि आबादी है, जो खेती करते समय अक्सर वानस्पतिक आघात का शिकार हो जाती है। आंख को वानस्पतिक आघात आमतौर
विविध
हिमालयी याक का होगा बीमा
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में स्थित ‘राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र’ (National Research Centre on Yka- NRCY) ने ऊंचाई वाले याक का बीमा करने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया है। महत्त्वपूर्ण तथ्यः ऊंचाई वाले याक हिमालय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन की गर्मी को महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा, पूरे देश में याक
विविध
एनबीड्राइवर
जुलाई 2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के शोधकर्ताओं ने कोशिकाओं में कैंसर पैदा करने वाले परिवर्तनों की पहचान करने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित गणितीय मॉडल ‘एनबीड्राइवर’ (NBDriver- neighbourhood driver) विकसित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह एल्गोरिथ्म कैंसर की प्रगति के लिए जिम्मेदार आनुवंशिक परिवर्तनों को इंगित करने के लिए डीएनए संरचना का अध्ययन करने की एक अपेक्षाकृत अस्पष्टीकृत तकनीक
विविध
चंद्रमा के डगमगाने का प्रभाव
नासा के शोधकर्ताओं द्वारा एक नये अध्ययन के अनुसार 2030 के दशक के मध्य में, संयुत्तफ़ राज्य अमेरिका के कई तटीय शहरों में चंद्रमा के डगमगाने (Moon's wobble) के कारण उच्च ज्वार की वृद्धि से बाढ़ का अनुभव होगा, जिससे मौजूदा जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते समुद्र के स्तर में और वृद्धि होगी। महत्वपूर्ण तथ्यः नासा के अनुसार चंद्रमा का डगमगाना
विविध
भारत के 35% बाघ क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र से बाहर
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा 8 जुलाई, 2021 को जारी रिपोर्ट ‘ए फ्रयूचर फॉर ऑल - ए नीड फॉर ह्यूमन - वाइल्डलाइफ को-एग्जीस्टेंस’ (A Future for All - A need for Human-Wildlife Coexistence) के अनुसार वर्तमान में भारत के 35% बाघ क्षेत्र (tiger ranges) संरक्षित क्षेत्रें से बाहर हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः रिपोर्ट में
विविध
फ्रलोरा ऑफ़ सिक्किम
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) द्वारा 7 जुलाई, 2021 को जारी ‘फ्रलोरा ऑफ सिक्किम - ए पिक्टोरियल गाइड’ (Flora of Sikkim - A Pictorial Guide) के अनुसार देश में सभी पुष्पीय पौधों का 27% भारत के 1% से कम भू-भाग वाले राज्य सिक्किम में पाए जाते हैं। महत्वपूर्ण तथ्यः 4,912 प्रजातियों के साथ, सिक्किम में 7,096 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैले
विविध
भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सुविधाएं मानचित्र परियोजना
जुलाई 2021 में ‘भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सुविधाएं मानचित्र परियोजना’ (Indian Science Technology and Engineering facilities Map: I-STEM) को 2026 तक पांच साल के लिए विस्तार दिया गया है। इसने अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपने दूसरे चरण में प्रवेश किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः I-STEM अनुसंधान एवं विकास (R-D) सुविधाओं को साझा करने के लिए राष्ट्रीय वेब पोर्टल है। I-STEM (www.istem.gov.in) सरकार
विविध
बर्ड फ्रलू
21 जुलाई, 2021 को एम्स दिल्ली में H5N1 एवियन इन्फ्रलुएंजा से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जो इस साल भारत में बर्ड फ्रलू से दर्ज की गई पहली मौत है। महत्वपूर्ण तथ्यः जनवरी 2021 में, कई राज्यों में बर्ड फ्रलू की पुष्टि हुई थी, जिसमें प्रवासी प्रजातियों सहित हजारों पक्षी मृत पाए गए थे। बर्ड फ्रलू या एवियन
विविध
गुजरात साइंस सिटी एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जुलाई, 2021 को अहमदाबाद स्थित गुजरात साइंस सिटी परिसर में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी (Aquatic and robotic gallery) तथा नेचर पार्क का उद्घाटन किया। एक्वेटिक गैलरीः मरीन स्केप ईओ-एक्वेरियम (Marine Scape Eo-qauarium), न्यूजीलैंड के सहयोग से विकसित 15,000 वर्ग मीटर में फैली एक्वेटिक गैलरी, भारत में सबसे बड़ा जलजीवशाला (qauarium) होगी जिसमें 68 टैंक होंगे; इसमें
विविध
सतत पर्यावास का लक्ष्यः ऊर्जा दक्षता निर्माण में नई पहल 2021
केंद्रीय विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने 16 जुलाई, 2021 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के कार्यक्रम ‘सतत पर्यावास का लक्ष्यः ऊर्जा दक्षता निर्माण में नई पहल 2021’ का उद्घाटन किया। पहल के अंतर्गत शामिलः ईको निवास संहिता 2021 के साथ निर्माण सेवाओं और सत्यापन ढांचे के लिए कोड अनुपालन दृष्टिकोण और न्यूनतम ऊर्जा प्रदर्शन आवश्यकताओं
विविध
बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु
जुलाई 2021 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने वैमानिकी उपयोग के जटिल कलपुर्जे बनाने के लिए उच्च क्षमता का स्वदेशी ‘बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु’ (Beta Titanium Alloy) विकसित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह वैनेडियम, आयरन और एल्युमिनियम युक्त बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु (Ti-10V-2Fe-3Al) है, जिसे हैदराबाद स्थित DRDO की ‘रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला’ द्वारा विकसित किया गया है। इस मिश्र
विविध
पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के लिए माफ़ी योजना
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय ने जुलाई 2021 में पर्यावरणीय मंजूरी मानदंडों का उल्लंघन करने वाली बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए माफी योजना (Amnesty scheme) तैयार की है।महत्वपूर्ण तथ्यः नए ‘मानक संचालन प्रक्रिया’ (SOPs) के अनुसार, जिन परियोजनाओं द्वारा बिना आवश्यक अनुमति के अपनी क्षमता में विस्तार किया गया है, उन्हें पुनर्मूल्यांकन तक पुरानी उत्पादन सीमा पर वापस लौटना होगा।
विविध
इम्वोलियो
जुलाई 2021 में जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council- BIRAC) से सहायता प्राप्त स्टार्टअप ब्लैकफ्रॉग टेक्नोलॉजीज (Blackfrog Technologies) ने ‘इम्वोलियो’ (Emvolio) नामक उपकरण (डिवाइस) विकसित किया है। महत्वपूर्ण तथ्यः यह बैटरी से चलने वाला और कहीं भी ले जा सकने योग्य (Portable) चिकित्सा स्तरीय प्रशीतक उपकरण (medical-grade refrigeration device) है। यह उपकरण 12 घंटे तक पूर्व निर्धारित
विविध
देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना
NTPC की 100 फीसदी सहायक कंपनी, ‘एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड’ (NTPC REL) ने 13 जुलाई, 2021 को ‘देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना’ (Country's first Green Hydrogen Mobility Project) स्थापित करने के लिए केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। महत्वपूर्ण तथ्यः लेह में सौर वृक्ष और सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी के पहले
विविध
ध्रुवीय जीव विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग
ध्रुवीय जीव विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए 14 जुलाई, 2021 को पृथ्वी विज्ञान मंत्रलय (MoES) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) के बीच एक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। महत्वपूर्ण तथ्यः दोनों संगठन एक ही जगह ध्रुवीय जीव विज्ञान के क्षेत्र में प्रासंगिक प्रश्नों के समाधान के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। विशेष रूप से, ‘ध्रुवीय जीवाणुओं के जैव
विविध
पश्चिमी घाट में दर्ज की गई घोंघे की नई प्रजाति
‘यूरोपियन जर्नल ऑफ टैक्सोनॉमी’ (European Journal of Taxonomy) में प्रकाशित शोध के अनुसार पश्चिमी घाट में घोंघे की एक नई प्रजाति ‘रात्रिचर अर्ध स्लग’ (nocturnal semi slug) की पहचान की गई है, जो विज्ञान के लिए नई है। महत्वपूर्ण तथ्यः इसका नाम ‘वरदिया अंबोलेंसिस’ (Varadia amboliensis) है, जो चमकदार भूरा या भूरा सफेद तथा गहरे अनियमित काले धब्बेदार त्वचा के साथ
लघु संचिका
चर्चित व्यक्ति
चर्चित व्यक्ति
प्रोफेसर मनीषा एस. इनामदार भारतीय स्टेम सेल एवं विकासात्मक जीवविज्ञानी प्रोफेसर मनीषा एस. इनामदार मानव ‘जीनोम संपादन’ के प्रशासन और निगरानी के लिए वैश्विक मानक विकसित करने से संबंधित ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ सलाहकार समिति’ का हिस्सा रही हैं। इस विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने सुरक्षा, प्रभावशीलता और नैतिकता पर जोर देते हुए मानव जीनोम संपादन का उपयोग सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र
चर्चित स्थल
चर्चित स्थल
पुरी पुरी 24 घंटे सातों दिन सीधे नल से उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला शहर बन गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 26 जुलाई, 2021 को पुरी में ‘ड्रिंक फ्रॉम टैप प्रोजेक्ट’ (Drink from Tap project) का उद्घाटन किया। भारत के किसी भी महानगर में अभी तक ऐसी सुविधा नहीं है। इस तरह की सुविधाएं
चर्चित व्यक्ति
निधन
दिलीप कुमार हिन्दी फिल्मों के महान अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 98 वर्ष के थे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। उनके बचपन का नाम ‘मोहम्मद युसूफ खान’ था। दिलीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’
महत्वपूर्ण नियुक्तियां
नियुक्ति
राकेश अस्थाना सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने 28 जुलाई, 2021 को पदभार ग्रहण किया। गुजरात कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अस्थाना को सेवानिवृत्त होने से तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले सरकार ने 30 जून, 2021 को
महत्वपूर्ण पुरस्कार,सम्मान
पुरस्कार/सम्मान
अर्थशास्त्र के लिए हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड 2021 भारतीय अर्थशास्त्री और कॉर्नेल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कौशिक बसु को ‘अर्थशास्त्र के लिए हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड 2021’ (Humboldt Research Award for Economics for 2021) से सम्मानित किया गया है। उन्हें जर्मनी के हैम्बर्ग में बुकेरियस लॉ स्कूल के प्रोफेसर डॉ हंस-बर्न्ड शेफर द्वारा हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था। जर्मनी स्थित अलेक्जेंडर वॉन
सम्मेलन एवं कार्यक्रम
अभियान/सम्मेलन/आयोजन
सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम भारतीय वायुसेना की ‘सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम’ (Sarang Helicopter Display Team) ने रूस के जुकोवस्की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहली बार ‘माक्स अंतरराष्ट्रीय एयर शो’ (MAKS International Air Show) में प्रदर्शन किया। इस द्विवार्षिक एयर शो का आयोजन 20 से 25 जुलाई, 2021 तक किया गया। यह पहला अवसर था, जब सारंग टीम अपने मेड इन इंडिया ‘ध्रुव’ उन्नत
प्रमुख सैन्य अभ्यास
युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान
समुद्री अभ्यास ‘इंद्र नेवी’ भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच एक द्विवार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘इंद्र नेवी’ (INDRA NAVY) का 12वां संस्करण’ 28 से 29 जुलाई, 2021 तक बाल्टिक सागर में आयोजित किया गया। उद्देश्यः दोनों नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन को और मजबूत करना तथा बहुआयामी समुद्री संचालन के लिए समझ और प्रक्रियाओं को बढ़ाना। इस समुद्री अभ्यास की शुरुआत 2003 में
वेब पोर्टल और ऐप
वेब पोर्टल/ऐप
इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक (India Industrial Land Bank- IILB) एक जीआईएस-आधारित पोर्टल है। इस पर सभी औद्योगिक बुनियादी ढांचे से संबंधित सूचनाओं की एक ही स्थान पर जानकारी (one-stop repository) उपलब्ध करायी गई है, जैसे-कनेक्टिविटी, आधारभूत अवसंरचनाओं, प्राकृतिक संसाधन और इलाके, खाली भूखंडों पर प्लॉट-स्तरीय जानकारी, कार्य प्रणाली और संपर्क विवरण (contact details)। वर्तमान में IILB के पास
विविध
विविध
बाघों के बेहतर संरक्षण के लिए वैश्विक CA | TS मान्यता भारत के 14 बाघ अभयारण्यों (tiger reserve) को बाघों के बेहतर संरक्षण के लिए वैश्विक ‘कंजर्वेशन एश्योर्ड द्य टाइगर स्टैंडर्ड्स’ (Conservation Assured | Tiger Standards (CA | TS) की मान्यता मिली है। जिन 14 बाघ अभयारण्यों को मान्यता दी गई है, उनमें असम के मानस, काजीरंगा और ओरंग; मध्य प्रदेश के
प्रसिद्ध पुस्तकें एवं लेखक
चर्चित पुस्तक
‘सप्रू हाउसः ए स्टोरी ऑफ इंस्टीटड्ढूशन बिल्डिंग इन वर्ल्ड अफेयर्स’ (SAPRU HOUSE: A Story of Institution-Building in World Affairs)- टी. सी. ए. राघवन और विवेक मिश्रा ‘उत्तम कुमारः ए लाइफ इन सिनेमा’ (SAPRU HOUSE: A Story of Institution-Building in World Affairs)- सयनदेब चौधरी ‘बाय माय ओन रूल्सः माय स्टोरी इन माय ओन वर्ड्स’ (By My Own Rules: My Story in
चर्चित दिवस
चर्चित दिवस
दिनांक दिवस/सप्ताह/माह 2021 का विषय/अभियान/नारा महत्वपूर्ण तथ्य 1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ‘सेव द सेवियर्स’ (Save The Saviours) इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है। पहली बार यह दिवस 1991 में मनाया गया था। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है। 1 जुलाई चार्टर्ड
खेल परिदृश्य
चर्चित खेल व्यक्तित्व
मीराबाई चानू भारोत्तोलक ‘साइखोम मीराबाई चानू’ ने 24 जुलाई, 2021 को महिलाओं की 49 किग्रा. वर्ग की भारोत्तोलन स्पर्धा में ‘रजत पदक’ जीतकर टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने ‘स्नैच’ में 87 किग्रा. और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा. सहित कुल 202 किग्रा- भार उठाया। चीन की होउ झिहुई (Hou hihZui) पहले स्थान पर रही, जिन्होंने 210 किग्रा
क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा- 2021 भारत और श्रीलंका के बीच 18 से 29 जुलाई, 2021तक 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला खेली गई। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए। 3 एकदिवसीय मैचों की शृंखला भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की। भारत के सूर्यकुमार यादव को शृंखला में 124 रन बनाने के
टेनिस
विम्बलडन 2021 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने छठी बार विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में जोकोविच ने इटली के माटियो बेरेटिनी को 4-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। यह नोवाक जोकोविच के करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी भी कर ली है। दोनों ने
फ़ुटबॉल
इटली ने जीता यूरो 2020 का खिताब 11 जुलाई, 2021 को लंदन, इंग्लैंड में वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इटली की फुटबॉल टीम ने इंग्लैंड को हराकर यूरो 2020 का खिताब जीत लिया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही। इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर दूसरी बार यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की। 11
विविध
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन 2 जुलाई, 2021 को युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने भारत में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए ‘वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन’ (WAKO India Kickboxing Federation) को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया है। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स’-वाको (World Association of Kickboxing Organsations - WAKO)
राज्य परिदृश्य
लद्दाख
लद्दाख के लिए एक एकीकृत बहुउद्देश्यीय बुनियादी ढांचा विकास निगम केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 जुलाई, 2021 को केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के लिए एक ‘एकीकृत बहुउद्देश्यीय बुनियादी ढांचा विकास निगम’ की स्थापना को मंजूरी दे दी है। महत्वपूर्ण तथ्यः निगम की अधिकृत शेयर पूंजी 25 करोड़ रुपये की होगी और आवर्ती व्यय लगभग 2.42 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा। निगम उद्योग, पर्यटन, परिवहन और
जम्मू और कश्मीर
‘हौसला’ पहल जुलाई 2021 में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में जम्मू और कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन (JKTPO) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर की महिला उद्यमियों के लिए ‘हौसला’ नामक पहल शुरू की गई है। यह पहल जम्मू-कश्मीर की महिला उद्यमियों के लिए JKTPO द्वारा आयोजित किया जाने वाला 5 महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम है। JKTPO ने इन महिला उद्यमियों के उत्पादों
गुजरात
प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात में कई प्रमुख रेल परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जुलाई, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। पुनर्विकसित गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशनः इसे 71 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित इस स्टेशन को दिव्यांग अनुकूल स्टेशन तथा इमारत का
उत्तराखंड
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली खटीमा से दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई, 2021 को देहरादून में 11 सदस्यीय कैबिनेट के साथ राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ज्ञात हो कि तीरथ सिंह रावत ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से छः माह की संवैधानिक रूप से
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई, 2021 को ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030’ जारी की। नई नीति का लक्ष्यः 2026 तक सकल प्रजनन दर को 2-7 से घटाकर 2-1 और 2030 तक 1-9 करना; आधुनिक गर्भनिरोधक प्रसार दर को 31.7% से बढ़ाकर 2026 तक 45% और 2030 तक 52% करना; पुरुष गर्भनिरोधक उपयोग के तरीकों
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2021 महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने 13 जुलाई, 2021 को महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2021 की घोषणा की। उद्देश्यः बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में तेजी लाना ताकि वे 2025 तक नए वाहन पंजीकरण में 10% का योगदान दें। मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती और नासिक में 2025 तक सार्वजनिक परिवहन में 25% इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग किया
बिहार
केसरिया बौद्ध स्तूप जुलाई 2021 में बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप बाढ़ के पानी से घिर गया था। इसे ‘दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप’ माना जाता है। यह राज्य की राजधानी पटना से लगभग 110 किमी. दूर ‘पूर्वी चंपारण जिले’ में स्थित है। इसकी परिधि लगभग 400 फीट है और यह लगभग 104
कर्नाटक
बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई, 2021 को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक बसवराज पहले जनता दल (यूनाइटेड) में थे और 2008 में बीजेपी में शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि बीएस येदियुरप्पा ने पदभार संभालने के ठीक दो साल बाद 26 जुलाई को
दिल्ली
मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 जुलाई, 2021 को कोविड-19 से अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना और एक पोर्टल की शुरुआत की। ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ के तहत कोविड-19 से अपने परिजन को खोने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की
मेघालय
मेघालय युवा नीति 2021 मेघालय कैबिनेट ने 19 जुलाई, 2021 को मेघालय युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है। उद्देश्यः मेघालय के युवाओं को क्षमतावान बनाना और उन्हें स्थानीय तथा वैश्विक समुदाय का व्यस्त, कुशल, रचनात्मक, जिम्मेदार और सशक्त सदस्य बनाना। यह नीति मेघालय को प्रति व्यत्तिफ़ सकल राज्य घरेलू उत्पाद और सतत विकास लक्ष्य रैंकिंग में 10 वर्षों में शीर्ष 10
असम
असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 12 जुलाई, 2021 को ‘असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021’ को विधान सभा में पेश किया। यह विधेयक मौजूदा असम मवेशी संरक्षण अधिनियम, 1950 की जगह लेगा, जिसमें स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारियों की मंजूरी के बाद 14 वर्ष से अधिक के उम्र के मवेशियों के वध का प्रावधान है। विधेयक
ओडिशा
ओडिशा में कुष्ठ रोगियों की स्थिति का आकलन करने हेतु पैनल की नियुक्ति ओडिशा द्वारा खुद को कुष्ठ मुक्त राज्य घोषित करने के पंद्रह साल बाद, ओडिशा उच्च न्यायालय ने कुष्ठ रोगियों की निर्वाह स्थिति (living condition) और कुष्ठ कॉलोनियों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का आकलन करने के लिए तीन सदस्यीय अधिवक्ता समिति नियुक्त की है। समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता बिभु प्रसाद
करेंट अफेयर्स न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
समझौते/संधि
आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान और गुजरात सरकार के बीच समझौता ज्ञापन 15 जुलाई 2021, को ‘आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान’ (Institute of Teaching and Research in Ayurveda- ITRA) और गुजरात सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। आयुष मंत्रालय के अधीन आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान जामनगर में स्थित है। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से जामनगर में आयुर्वेद
कला एवं संस्कृति करेंट अफेयर्स
कला/संस्कृति
भारतीय विरासत संस्थान 19 जुलाई, 2021 को संस्कृति मंत्रालय द्वारा लोक सभा में दी गई जानकारी के अनुसार सरकार ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में ‘भारतीय विरासत संस्थान’ (Indian Institute fo Heritage) स्थापित करने का निर्णय लिया है। ‘भारतीय विरासत संस्थान’ को निम्न संस्थानों के शैक्षणिक स्कंध
साक्षात्कार
विशेष
बिटकॉइन (Bitcoin)
बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन, जिसे अक्सर एक क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency), एक आभासी मुद्रा (virtual currency) या एक डिजिटल मुद्रा के रूप में वर्णित किया जाता है, किसी को भी तत्काल भुगतान करने में सक्षम बनाती है।यह पहला विकेन्द्रीकृत पीयर-टू-पीयर भुगतान नेटवर्क (peer-to-peer payment network) है, जो बिना किसी केंद्रीय प्राधिकरण या बिचौलियों के अपने उपयोगकर्ताओं द्वारा संचालित है। बिटकॉइन किसने बनाया?
इन्हें भी जाने
अनुच्छेद 194: यह विधानमंडल के किसी सदन और उसके सदस्यों और उसकी समितियों की शक्तियों और विशेषाधिकारों से संबंधित है। अनुच्छेद 194 के अनुसार, फ्किसी राज्य के विधानमंडल का कोई भी सदस्य उसके द्वारा विधानमंडल या उसकी किसी समिति में कही गई किसी बात या दिए गए मत के संबंध में किसी भी अदालत में किसी भी कार्यवाही के लिए