फ्रेट स्मार्ट सिटीज
वाणिज्य मंत्रलय के लॉजिस्टिक प्रभाग ने 2 जुलाई, 2021 को ‘फ्रेट स्मार्ट सिटीज’ (Freight Smart Cities) पहल के लिये योजना (plan) का अनावरण किया।
उद्देश्यः शहरी माल ढुलाई दक्षता में सुधार और लॉजिस्टिक लागत में कमी के अवसर तैयार करना।
लॉजिस्टिक्स समितियां: फ्रेट स्मार्ट सिटीज पहल के तहत शहर स्तर पर ‘लॉजिस्टिक्स समितियों’ का गठन किया जायेगा।
- इन समितियों में सरकारी विभाग और स्थानीय स्तर की एजेंसियां, राज्य, प्रतिक्रिया देने वाले केंद्रीय मंत्रलय और एजेंसियां, लॉजिस्टिक्स सेवाओं से जुड़ा ‘निजी क्षेत्र’ और ‘लॉजिस्टिक्स सेवाओं के उपयोगकर्ता’ शामिल होंगे।
- ये समितियां स्थानीय स्तर पर ‘प्रदर्शन सुधार उपायों’ को लागू करने के लिए मिल जुल कर ‘शहर की लॉजिस्टिक्स’ योजनाओं को तैयार करेंगी।
क्यों आवश्यकता? वर्तमान में भारतीय शहरों में ‘अंतिम चरण में माल ढुलाई गतिविधियों’ (Final-mile freight movement) की लागत भारत की बढ़ती ई-कॉमर्स आपूर्तिशृंखला की कुल लागत का 50% है।
- शहरी माल ढुलाई की मांग अगले 10 वर्षों में 140% बढ़ने की संभावना है।
कवर किये जाने वाले शहरः तत्काल आधार पर पहचाने जाने वाले दस शहरों से लेकर, अगले चरण में सूची को 75 शहरों तक विस्तारित करने की योजना है।
- इसके बाद इसका विस्तार पूरे देश में किया जायेगा, जिसमें सभी ‘राज्यों की राजधानी’ और ‘दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर’ शामिल होंगे।
आर्थिक परिदृश्य
- 1 बैंकिंग
- 2 अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफ़ॉर्म
- 3 खादी ट्रेडमार्क पंजीकरण
- 4 भारत में वाणिज्यिक जहाजों की संचालन प्रोत्साहन योजना
- 5 भालिया किस्म का गेहूं
- 6 बागवानी फ़सलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान
- 7 विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया
- 8 राष्ट्रीय किसान कल्याण कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति
- 9 विशेष इस्पात के लिए उत्पादन-सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना
- 10 ‘बोल्ड’ परियोजना
- 11 कच्छ के रण में सौर पार्क
- 12 देश का पहला ‘अनाज एटीएम’
- 13 दीर्घायु वित्त हब
- 14 डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर
- 15 वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट का 23वां अंक
- 16 थोक और खुदरा व्यापार एमएसएमई के दायरे में शामिल
- 17 विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज
- 18 सार्वजनिक उद्यम विभाग अब वित्त मंत्रालय के अधीन
- 19 ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स
- 20 राज्य विद्युत वितरण इकाइयों के लिए नौवीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग
- 21 आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2019-20
- 22 भारत में नवीकरणीय का एकीकरण 2021 रिपोर्ट
- 23 डिजिटल एवं सतत व्यापार सुविधा पर संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सर्वेक्षण 2021
- 24 आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना