अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफ़ॉर्म
12 जुलाई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में व्यापार वित्त सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफॉर्म’ (International Trade Finance Services platform - ITFS) की स्थापना और संचालन के लिए रूपरेखा जारी की गई है।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह रूपरेखा निर्यातकों और आयातकों को - ITFS जैसे एक समर्पित इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के क्रम में लेनदेन के लिए प्रतिस्पर्धी शर्तों पर विभिन्न प्रकार की व्यापार संबंधी वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।
- इससे उनकी व्यापारिक प्राप्य राशियों (trade receivables) को लिक्विड फंड (liquid funds) में बदलने और अल्पकालिक वित्त पोषण (फंडिंग) हासिल करने की उनकी क्षमता में मदद मिलेगी।
- लिक्विड फंड एक प्रकार के म्यूचुअल फंड हैं, जो 91 दिनों तक की अवशिष्ट परिपक्वता (residual maturity) वाली प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं।
|
आर्थिक परिदृश्य
- 1 बैंकिंग
- 2 खादी ट्रेडमार्क पंजीकरण
- 3 भारत में वाणिज्यिक जहाजों की संचालन प्रोत्साहन योजना
- 4 भालिया किस्म का गेहूं
- 5 बागवानी फ़सलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान
- 6 विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया
- 7 राष्ट्रीय किसान कल्याण कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति
- 8 विशेष इस्पात के लिए उत्पादन-सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना
- 9 ‘बोल्ड’ परियोजना
- 10 कच्छ के रण में सौर पार्क
- 11 देश का पहला ‘अनाज एटीएम’
- 12 दीर्घायु वित्त हब
- 13 डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर
- 14 वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट का 23वां अंक
- 15 थोक और खुदरा व्यापार एमएसएमई के दायरे में शामिल
- 16 विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज
- 17 सार्वजनिक उद्यम विभाग अब वित्त मंत्रालय के अधीन
- 18 ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स
- 19 राज्य विद्युत वितरण इकाइयों के लिए नौवीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग
- 20 आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2019-20
- 21 भारत में नवीकरणीय का एकीकरण 2021 रिपोर्ट
- 22 डिजिटल एवं सतत व्यापार सुविधा पर संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सर्वेक्षण 2021
- 23 फ्रेट स्मार्ट सिटीज
- 24 आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना