भालिया किस्म का गेहूं
गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 7 जुलाई, 2021 को, जीआई (भौगोलिक संकेतक) प्रमाणित भालिया (Bhalia) किस्म के गेहूं की पहली खेप गुजरात से केन्या और श्रीलंका को निर्यात की गई।
महत्वपूर्ण तथ्यः जीआई प्रमाणित भालिया गेहूं में प्रोटीन की मात्र अधिक होती है और यह स्वाद में मीठा होता है।
- भालिया फसल प्रमुख रुप से गुजरात के ‘भाल क्षेत्र’ में पैदा की जाती है। भाल क्षेत्र में अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, भावनगर, सुरेंद्रनगर, भरूच जिले शामिल हैं।
- गेहूं की इस किस्म की एक विशिष्ट विशेषता यह है कि इसे बारिश के मौसम में बिना सिंचाई के उगाया जाता है और गुजरात में लगभग दो लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में इसकी खेती की जाती है।
- गेहूं की भालिया किस्म को जुलाई 2011 में जीआई प्रमाणन प्राप्त हुआ था। जीआई प्रमाणीकरण का पंजीकृत प्रोपराइटर आणंद कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात है।
2020-21 में, भारत से गेहूं का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में दर्ज किए गए 444 करोड़ रुपये से 808 फीसदी बढ़कर 4034 करोड़ रुपये हो गया। |
आर्थिक परिदृश्य
- 1 बैंकिंग
- 2 अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा प्लेटफ़ॉर्म
- 3 खादी ट्रेडमार्क पंजीकरण
- 4 भारत में वाणिज्यिक जहाजों की संचालन प्रोत्साहन योजना
- 5 बागवानी फ़सलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान
- 6 विंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया
- 7 राष्ट्रीय किसान कल्याण कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति
- 8 विशेष इस्पात के लिए उत्पादन-सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना
- 9 ‘बोल्ड’ परियोजना
- 10 कच्छ के रण में सौर पार्क
- 11 देश का पहला ‘अनाज एटीएम’
- 12 दीर्घायु वित्त हब
- 13 डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर
- 14 वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट का 23वां अंक
- 15 थोक और खुदरा व्यापार एमएसएमई के दायरे में शामिल
- 16 विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज
- 17 सार्वजनिक उद्यम विभाग अब वित्त मंत्रालय के अधीन
- 18 ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स
- 19 राज्य विद्युत वितरण इकाइयों के लिए नौवीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग
- 20 आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2019-20
- 21 भारत में नवीकरणीय का एकीकरण 2021 रिपोर्ट
- 22 डिजिटल एवं सतत व्यापार सुविधा पर संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सर्वेक्षण 2021
- 23 फ्रेट स्मार्ट सिटीज
- 24 आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना