लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना
केंद्रीय विद्युत मंत्रलय के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ‘सतलुज जल विद्युत निगम’ (एसजेवीएन) और नेपाल के निवेश बोर्ड (आईबीएन) के बीच 11 जुलाई, 2021 को नेपाल में 679 मेगावाट की ‘लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना’ (Lower Arun Hydro Electric Project) को पूरा करने के लिये काठमांडू में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।
महत्वपूर्ण तथ्यः लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना, ‘अरुण-3 जल विद्युत परियोजना’ का डाउनस्ट्रीम विस्तार है।
- लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना नेपाल के संखुवासभा और भोजपुर जिलों में स्थित है।
- इस परियोजना में कोई जलाशय या बांध नहीं होगा और यह 900 मेगावाट की ‘अरुण-3 जल विद्युत परियोजना’ की पनचक्की की जल धारा (tail race) पर विकसित होगी।
- चार फ्रांसिस टाइप टर्बाइन (franc is type turbines) वाली इस परियोजना के पूरा होने पर प्रति वर्ष 2970 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इसे निर्माण शुरू होने के बाद चार साल में पूरा किया जाना है।
- यह नेपाल में एसजेवीएन को मिलने वाली दूसरी परियोजना है, पहली परियोजना संखुवासभा जिले में अरुण-3 जल विद्युत परियोजना है।
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 भारत और नेपाल के बीच रेल के जरिए माल ढुलाई आवाजाही
- 2 हाई स्पीड मैग्लेव ट्रेन
- 3 न्यू शेपर्ड
- 4 ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम विवाद
- 5 क्यूबा ने विकसित किया दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन
- 6 खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से मौतें
- 7 सिंगापुर द्वारा दुनिया के सबसे विशाल तैरते सौर पैनल फ़ार्म का अनावरण
- 8 रिचर्ड ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान
- 9 ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021
- 10 दुनिया का पहला कार्बन सीमा कर
- 11 वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020
- 12 भूटान में भीम-यूपीआई का शुभारंभ
- 13 चीन मलेरिया मुक्त घोषित
- 14 फि़ट फ़ॉर 55 पैकेज
- 15 क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022