क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022
लंदन स्थित वैश्विक उच्च शिक्षा विश्लेषक ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स (iQS) द्वारा 28 जुलाई, 2021 को ‘क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022’ (iQS Best Student Cities Ranking 2022) जारी की गई। यह रैंकिंग का नौवां संस्करण था।
रैंकिंग में शामिल होने वाले शहरों के लिए पैमानाः कम से कम 250,000 की आबादी और कम से कम दो विश्वविद्यालय सबसे हालिया क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल होने चाहिए।
- रैंकिंग का निर्धारण विश्वविद्यालय रैंकिंग, छात्र मिश्रण (student mix), वांछनीयता (desirability), नियोक्त गतिविधि (employer activity), वहनीयता और छात्रें की प्रतिक्रिया (Student view) जैसे संकेतकों के आधार पर किया जाता है।
- छात्रें के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरः 1- लंदन, 2- म्यूनिख, 3- सियोल और टोक्यो, 5- बर्लिन।
भारत की रैंकिंगः मुंबई और बेंगलुरू वैश्विक शीर्ष-100 शहरों की सूची से बाहर हो गए हैं और वर्तमान में नवीनतम संस्करण में क्रमशः 106वें और 110 वें स्थान पर हैं।
- मुंबई ‘वहनीयता’ संकेतक में वैश्विक स्तर पर 21वें स्थान पर है। दूसरी ओर बेंगलुरू को वैश्विक स्तर पर वहनीयता संकेतक में 7वें स्थान पर रखा गया है। ‘नियोक्त गतिविधि’ संकेतक में मुंबई वैश्विक स्तर पर 52वें स्थान पर है।
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 भारत और नेपाल के बीच रेल के जरिए माल ढुलाई आवाजाही
- 2 हाई स्पीड मैग्लेव ट्रेन
- 3 लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना
- 4 न्यू शेपर्ड
- 5 ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम विवाद
- 6 क्यूबा ने विकसित किया दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन
- 7 खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से मौतें
- 8 सिंगापुर द्वारा दुनिया के सबसे विशाल तैरते सौर पैनल फ़ार्म का अनावरण
- 9 रिचर्ड ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान
- 10 ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021
- 11 दुनिया का पहला कार्बन सीमा कर
- 12 वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020
- 13 भूटान में भीम-यूपीआई का शुभारंभ
- 14 चीन मलेरिया मुक्त घोषित
- 15 फि़ट फ़ॉर 55 पैकेज