चीन मलेरिया मुक्त घोषित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 29 जून, 2021 को चीन को मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया गया है।
चीन ने मलेरिया का उन्मूलन कैसे किया? चीन ने कुछ विशिष्ट रणनीतियों का पालन किया, जैसे '1-3-7' प्रणाली के बाद मजबूत निगरानी-1 दिन के भीतर मलेरिया रोग की पहचान, 3 दिन में मामले की जांच और 7 दिन का सार्वजनिक स्वास्थ्य उपचार।
- स्वदेशी और बाहर से आए मामलों के बीच अंतर करने के लिए दवा प्रतिरोध और जीनोम आधारित दृष्टिकोण के लिए आणविक मलेरिया निगरानी (Molecular Malaria Surveillance) की गई।
- देश में अवांछित मलेरिया के प्रवेश को रोकने के लिए पड़ोसी देशों की सभी सीमाओं की पूरी तरह से जांच की गई।
वैश्विक मलेरिया रिपोर्ट 2020: WHO द्वारा वैश्विक मलेरिया रिपोर्ट 2020 के अनुसार, 2019 में 87 मलेरिया-स्थानिक देशों में मलेरिया के अनुमानित 229 मिलियन मामले और 409,000 मौतें दर्ज की गई, जिसमें मलेरिया से होने वाली 90% से अधिक मौतें अफ्रीका में दर्ज की गई।
- 2019 में कुल वैश्विक मलेरिया मामलों के 2% मामले भारत में दर्ज किये गए।
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 भारत और नेपाल के बीच रेल के जरिए माल ढुलाई आवाजाही
- 2 हाई स्पीड मैग्लेव ट्रेन
- 3 लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना
- 4 न्यू शेपर्ड
- 5 ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां डैम विवाद
- 6 क्यूबा ने विकसित किया दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन
- 7 खतरनाक रसायनों के संपर्क में आने से मौतें
- 8 सिंगापुर द्वारा दुनिया के सबसे विशाल तैरते सौर पैनल फ़ार्म का अनावरण
- 9 रिचर्ड ब्रैनसन की अंतरिक्ष उड़ान
- 10 ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021
- 11 दुनिया का पहला कार्बन सीमा कर
- 12 वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020
- 13 भूटान में भीम-यूपीआई का शुभारंभ
- 14 फि़ट फ़ॉर 55 पैकेज
- 15 क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2022