देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना
NTPC की 100 फीसदी सहायक कंपनी, ‘एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड’ (NTPC REL) ने 13 जुलाई, 2021 को ‘देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना’ (Country's first Green Hydrogen Mobility Project) स्थापित करने के लिए केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
महत्वपूर्ण तथ्यः लेह में सौर वृक्ष और सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी के पहले सौर प्रतिष्ठान का उद्घाटन भी किया गया।
- समझौता ज्ञापन NTPC को अक्षय स्रोतों और हरित हाइड्रोजन के आधार पर लद्दाख को कार्बन मुक्त अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद करेगा। यह प्रधानमंत्री के ‘कार्बन मुक्त’ लद्दाख के दृष्टिकोण के अनुरूप भी है।
- NTPC ने इस क्षेत्र में शुरुआत करने के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली 5 बसें चलाने की योजना बनाई है। कंपनी लेह में एक सौर संयंत्र और एक हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई भी स्थापित करेगी।
- लेह जल्द ही ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ हरित हाइड्रोजन आधारित परिवहन परियोजना को लागू करने वाला ‘भारत का पहला शहर’ बन जाएगा।
|
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- 1 पश्चिमी घाट में दर्ज की गई घोंघे की नई प्रजाति
- 2 ध्रुवीय जीव विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग
- 3 इम्वोलियो
- 4 पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के लिए माफ़ी योजना
- 5 बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु
- 6 सतत पर्यावास का लक्ष्यः ऊर्जा दक्षता निर्माण में नई पहल 2021
- 7 गुजरात साइंस सिटी एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी
- 8 बर्ड फ्रलू
- 9 भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सुविधाएं मानचित्र परियोजना
- 10 फ्रलोरा ऑफ़ सिक्किम
- 11 भारत के 35% बाघ क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र से बाहर
- 12 चंद्रमा के डगमगाने का प्रभाव
- 13 एनबीड्राइवर
- 14 हिमालयी याक का होगा बीमा
- 15 फ़ंगल केराटाइटिस
- 16 स्क्वायर किलोमीटर एरे ऑब्जर्वेटरी
- 17 पेगाससः जीरो-क्लिक अटैक
- 18 वैश्विक जल और जलवायु अनुकूलन केंद्र
- 19 राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व
- 20 गंगा में माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण
- 21 पीडीएस 70
- 22 इसरो मर्चेंडाइज प्रोग्राम
- 23 नासा का नया अंतरिक्ष यान ‘एनईए स्काउट’