कर्नाटक

बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री

  • तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई, 2021 को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक बसवराज पहले जनता दल (यूनाइटेड) में थे और 2008 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
  • ज्ञात हो कि बीएस येदियुरप्पा ने पदभार संभालने के ठीक दो साल बाद 26 जुलाई को अपना चौथा कार्यकाल समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • उत्तर कर्नाटक से लिंगायत समुदाय के नेता बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है।
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस आर बोम्मई के बेटे बसवराज हावेरी जिले के शिगगांव से विधायक हैं। एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी के बाद पिता-पुत्र की जोड़ी का कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने का यह दूसरा मौका है।

इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना 2021

  • कर्नाटक सरकार ने 14 जुलाई, 2021 को बेंगलुरू में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना 2021 (Electric Bike Taxi scheme 2021) का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनता को घर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों तक यात्र करने में होने वाली ‘असुविधा’ और ‘यात्र समय’ को कम करना है।
  • यात्रा के लिए मूल और गंतव्य स्थान के बीच की दूरी 10 किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए और यह केवल बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल या इलेक्ट्रिक बाइक के लिए लागू होगी।
  • इस योजना के तहत पंजीकृत वाहन ‘परिवहन श्रेणी’ में होंगे और ‘परमिट और कर से मुक्त’ होंगे।
  • ‘पर्यावरण अनुकूल’ और ‘ईंधन संरक्षण’ को प्रोत्साहित करने वाली यह योजना स्वरोजगार पैदा करेगी और सार्वजनिक परिवहन और दैनिक यात्रियों के बीच एक सेतु का काम करेगी।