- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1994
परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है
उत्तर : नाभिकीय विखण्डन पर
39th BPSC (Pre)
, 1994
अर्नेस्ट रदफोर्ड ने रॉयल सोसाइटी से नाभिकीय शक्ति के बारे में बताया
उत्तर : नाभकीय शक्ति को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, मैटर को ऊर्जा में परिवतर्तित नहीं किया जा सकता है
UPPCS (Pre)
, 1994
‘मॉरफीन’ किससे प्राप्त होती है
उत्तर : फल
RAS/RTS (Pre)
, 1994
अतिचालकता का लक्षण है
उत्तर : शून्य पारगम्यता
39th BPSC (Pre)
, 1994
जल के बाहर निकाल लिये जाने पर मछलियां मर जाती हैं, क्योंकि
उत्तर : वे श्वास नहीं कर पाती हैं
39th BPSC (Pre)
, 1994
तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन से प्राप्त किया जाता है
उत्तर : गन्ना
39th BPSC (Pre)
, 1994
मटर पौधा है
उत्तर : शाक
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है
उत्तर : जानने की इच्छा प्रकट करना
RAS/RTS (Pre)
, 1994
आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है
उत्तर : क्रो-मैगनॉन मनुष्य
39th BPSC (Pre)
, 1994
विकास का मुख्य कारक है
उत्तर : प्राकृतिक वरण
39th BPSC (Pre)
, 1994
कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाज़ा खोलकर
उत्तर : आप अंततः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं
39th BPSC (Pre)
, 1994
जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को कहते हैं
उत्तर : बायोनिक्स
RAS/RTS (Pre)
, 1994
विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : इथनोलॉजी
RAS/RTS (Pre)
, 1994
वायु एक
उत्तर : मिश्रण है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच, कब बनी? -
उत्तर : मुंबई-थाणे के बीच 1853 में ,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र कहां लगा था?
उत्तर : सिंदरी,
39th BPSC (Pre)
, 1994
केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : धनबाद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है
उत्तर : नाबार्ड (NABARD),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
छोटा नागपुर पठार पर स्थित औद्योगिक कस्बा है
उत्तर : रांची,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण समिति की स्थापना की गई थी
उत्तर : प्रथम योजना (स्थापना वर्ष 1956),
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भारत का योजना आयोग है
उत्तर : एक सलाहकार संस्था ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना अब समावेशी विकास को योजना का प्रमुख लक्ष्य माना जा रहा है,,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
सातवीं योजना में आई. आर. डी. पी. के अन्तर्गत रणनीति अपनाई गयी थी
उत्तर : ग्रामीण गरीब परिवारों की पहचान करना,
UPPCS (Pre)
, 1994
भोजन, काम और उत्पाद का नारा था
उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
लोहे की कील पारे पर क्यो तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है
उत्तर : लोहे का घनत्व पानी से अधिक तथा पारे से कम है।
UPPCS (Pre)
, 1994
शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्या परिवर्तन होता है
उत्तर : दोनों बढ़ती है
UPPCS (Pre)
, 1994
डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : डीजल की वाष्प और वायु
UPPCS (Pre)
, 1994
नीबू खट्टा किस कारण से होता है?
उत्तर : साइट्रिक अम्ल के कारण
39th BPSC (Pre)
, 1994
फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1994
विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
उत्तर : जल में अधिक विलेय होता है
39th BPSC (Pre)
, 1994
आकाश नीला लगता है क्योंकि
उत्तर : लघु तरंग दीर्घ तरंगों की अपेक्षा वायुमण्डल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है
उत्तर : अमोनिया
RAS/RTS (Pre)
, 1994
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
एक माइक्रॉन बराबर है
उत्तर : 1.100 मिलीमीटर ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
UPPCS (Pre)
, 1994
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994