- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानव शारीरिकी
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल (CIRC) स्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
आर्यभट्ट नामक नक्षत्रशाला स्थित है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे
उत्तर : न्यायमूर्ति विशम्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में जवाहर तारामंडल (प्लेनेटेरियम) अवस्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उ.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष था
उत्तर : अतुल गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?
उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है
उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2016
पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रचलित लोक गायन है
उत्तर : बिरहा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
मिर्जापुर का ऐतिहासिक लोक गायन है
उत्तर : कजरी
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
चैती किन क्षेत्रें में प्रचलित है?
उत्तर : रूहेलखंड, अवध और भोजपुरी क्षेत्र,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
नगरों को निगम का दर्जा देने का आधार है
उत्तर : जनसंख्या,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) - 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश की वर्ष 2013 में क्रूड जन्म दर (CBR) थी
उत्तर : 27.2,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में चूने का पत्थर पाया जाता है
उत्तर : सोनभद्र,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
आगरा और वाराणसी में हवाई अड्डा बनाया गया है
उत्तर : खेरिया, बाबतपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कैलाश मेला लगता है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2014
मेरठ का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : नवचंडी मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
कालिंजर मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जाता है
उत्तर : बांदा
UPPCS (Mains)
, 2014
एटा का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सोरो मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. के किस जिले में पीतल की मूर्तियां बनाई जाती हैं?
उत्तर : मथुरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लकड़ी (काष्ठ) के खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : वाराणसी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर प्रदेश में प्लाईवुड का संबंध है
उत्तर : सीतापुर, नजीबाबाद (बिजनौर),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
रेशम उद्योग संबंधित है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पं. रविशंकर को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार है
उत्तर : भारत रत्न (1999),
UPPCS (Mains)
, 2014
वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था
उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. किशन महाराज को दिया गया पुरस्कार है
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कब हुई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है?
उत्तर : नवीं अनुसूची में
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला इत्र और सुगंधित तेल के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कन्नौज,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सीमेंट के उत्पादन में उ.प्र. का अग्रणी जिला है
उत्तर : सोनभद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
चीनी उद्योग में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : मेरठ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारतीय बागवानी अनुसंधान (IIHR) स्थित है
उत्तर : बंगलुरू,
UPPCS (Mains)
, 2013
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज
उत्तर : झांसी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013