- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
‘अर्धचालक’ हैं
उत्तर : सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वाधिक ऊर्जा किस विकिरण में होती है?
उत्तर : एक्स-रे
UPPCS (Mains)
, 2005
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
उत्तर : यूरेनियम
47th BPSC (Pre)
, 2005
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में सत्य है
उत्तर : 1. इसमें प्लूटोनियम, कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रयोग होता है, 2. इसमें 200 मेगावाट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी
UPPCS (Mains)
, 2005
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है
उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो
उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बैरोमीटर
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
उत्तर : पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है
उत्तर : 3 x 10° मी./से.
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है
उत्तर : सफेद
RAS/RTS (Pre)
, 2003
तापस्थायी किसे स्थिर बनाए रखने का एक साधन है?
उत्तर : ताप
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता
उत्तर : बढ़ती है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
ग्रीष्म काल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम
उत्तर : उमस वाला होता है
UPPCS (Pre)
, 2003
जब दो लोग आपस में बात करते है तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है
उत्तर : लगभग 30 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बडे़ गिरिजाघरों और अन्य बडे़ भवनों में प्रतीत होता है
उत्तर : अनुरणन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
यदि 60 वॉट का वल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग किया जाए तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?
उत्तर : 9 यूनिट
RAS/RTS (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003
परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है
उत्तर : कैडमियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु शक्ति से संबंधित है
उत्तर : मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
शक्ति का मात्रक है।
उत्तर : वाट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है
उत्तर : नॉट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
समुद्री दूरी को मापने की इकाई है
उत्तर : नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील= 1.852 किमी.) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ऊष्मा का मापक किया जाता है
उत्तर : कैलोरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1 किग्रा/सेमी 2 दाब समतुल्य है
उत्तर : 1.0 बार के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है
उत्तर : सोनार
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाना
उत्तर : भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सदिश राशि नहीं है
उत्तर : आयतन
45th BPSC (Pre)
, 2002
समुद में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि
उत्तर : समुद्र का जल नमकीन होता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002