- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था
उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्चतम सदन कौन-सा है?
उत्तर : विधान परिषद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 110,
UPPCS (Pre)
, 2000
संसद द्वारा, 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु कितनी है?
उत्तर : 18 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2000
अंतर्राज्यीय परिषदों के निर्माण स्रोत क्या हैं?
उत्तर : संविधान,
UPPCS (Pre)
, 2000
क्षेत्रीय परिषदों का सृजन किनके द्वारा होता है?
उत्तर : संसदीय कानून द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम कितने राज्यों में स्थित है?
उत्तर : चार राज्यों में,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में राजनैतिक दलों की अधिकता का मुख्य कारण क्या है?
उत्तर : स्थायी दलीय व्यवस्था का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पंचायती राज किसका प्रतिनिधित्व करता है?
उत्तर : शक्तियों का विकेंद्रीकरण, लोगों की हिस्सेदारी, सामुदायिक विकास,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?
उत्तर : 73वां संशोधन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : न्यायिक पुनर्वीक्षण,
40th BPSC (Pre)
, 2000
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा?
उत्तर : संघीय संसद ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2006
‘विवाह’, ‘विवाह विच्छेद’ और ‘गोद लेना’ संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं
उत्तर : सूची II - समवर्ती सूची में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2000
42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है
उत्तर : मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19,
UPPCS (Pre)
, 2000
मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है
उत्तर : परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?
उत्तर : अटॉर्नी जनरल,
49th BPSC (Pre)
, 2000
वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है उसमें वहीं योग्यताएं होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं
उत्तर : भारत के महान्यायवादी ,
IAS (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लोक सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न कब से अंगीकृत किया गया था?
उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमि सुधार किस विषय के अंतर्गत है
उत्तर : राज्य सूची ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था
उत्तर : 35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है
उत्तर : संसद के प्रावधानों द्वारा संभव है,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के कौन सा विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है?
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
उत्तर : मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1999
राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)
, 1999
प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई
उत्तर : नरगिस दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1999
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?
उत्तर : 62,
MPPCS (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2001
योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)
, 1999