- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है। यह कथन है
उत्तर : आइवर जेनिंग्स का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राज्य से संबंधित प्रावधानों का वर्णन संविधान के किस भाग में मिलता है
उत्तर : भाग VI ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है
उत्तर : राज्य के नीतिनिदेशक तत्वों में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
IAS (Pre)
, 2015
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित एक गैर मौलिक अधिकार है जिसे
उत्तर : राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत अनुच्छेद 39 (4) में शामिल किया गया है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
उत्तर : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?
उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?
उत्तर : 31वें संशोधन ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 111 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2011
राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
उप प्रधानमंत्री का पद है
उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2015
सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?
उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
उत्तर : केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना ,
IAS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
उत्तर : 40,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है
उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है?
उत्तर : 42वां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003