- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
2009 लोक सभा चुनाव में निर्वाचकों की संख्या मिलियन्स में (1 मिलियन = 10 लाख) लगभग कितनी है?
उत्तर : 714,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 24 अक्टूबर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
सी-आई-ए- किस देश की आसूचना एजेंसी है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग किस रूप में होता है?
उत्तर : दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
ISI का पूरा नाम क्या है -
उत्तर : इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के अनुसार किन विषयों पर संवैधानिक संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा सम्पुष्टि आवश्यक है?
उत्तर : संविधान के संघीय प्रावधान_ सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार_ संविधान संशोधन की प्रक्रिया,
UPPCS Lower (Pre)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
राज्य की ‘संचित निधि’का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय प्रेस काउंसिल क्या है?
उत्तर : अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक कौन है?
उत्तर : हाफीज मुहम्मद सईद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है जो उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा सभापति,
UPPCS (Mains)
, 2004
उप प्रधानमंत्री का पद है
उत्तर : राजनीतिक निर्णय, संविधान में इस पद का उल्लेख नहीं है,
UPPCS (Mains)
, 2004
राज्यपाल को उसके पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद (156) (1) राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यत पद धारण करेगा,
MPPCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण हेतु परिषद का प्रावधान किस अधिनियम में था?
उत्तर : पिट्स का भारत अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष, 1774,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में ईसाई मिशनरियों को कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई
उत्तर : चार्टर अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2003
गवर्नर जनरल की परिषद में कानूनी सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किया गया
उत्तर : चार्टर अधिनियम, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2003
कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?
उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2003
राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र भारतीय संविधान के किस अनुसूची का विषय है?
उत्तर : पहली अनुसूची ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010
UP ACF (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
IAS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?
उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
आठवीं अनुसूची का महत्व है
उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
उत्तर : मोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है
उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था
उत्तर : बयालीसवें संशोधन द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?
उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2015