- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
उत्तर : तिनकठिया प्रथा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उत्तर : अमृतलाल ठक्कर थे ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर : कार्यकारिणी कमेटी 1937,
39th BPSC (Pre)
, 1994
चीन में वास्तविक कागज के निर्माण का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : साई-लून,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
पुनर्जागरण संस्कृति के इटली में प्रारंभ होने का क्या कारण था?
उत्तर : विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘इंडियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था?
उत्तर : वैलेंटाइन शिरोल,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘चंद्रकांता’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
उत्तर : देवकीनंदन खत्री,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु किसे प्राप्त हुई थी?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?
उत्तर : मोहन सिंह ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की?
उत्तर : मुहम्मद इकबाल,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। कौन इसका सदस्य नहीं था?
उत्तर : लॉर्ड एमरी,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार की भक्ति संगीत है विशेषता है
उत्तर : कश्मीर की,
UPPCS (Pre)
, 1994
भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPPCS (Pre)
, 1994
रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
उत्तर : 1773 में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?
उत्तर : मराठा,
UPPCS (Pre)
, 1993
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?
उत्तर : मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण क्या था?
उत्तर : अंगेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था
उत्तर : आउवा के ठाकुर कुशल सिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
12 जून 1905 को ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ने,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में किस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई?
उत्तर : जमींदारी एसोसिएशन,
IAS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
उत्तर : 1911,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?
उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Mains)
, 1993
IAS (Pre)
, 2013
रौलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया था?
उत्तर : सन् 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
उत्तर : 13 अप्रैल 1919,
UPPCS (Pre)
, 1993
46th BPSC (Pre)
, 2003
जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा हुआ है?
उत्तर : जलियांवाला बाग,
MPPCS (Pre)
, 1993
वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)
, 1993
उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)
, 1993
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कौन सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया?
उत्तर : कैसर-ए-हिंद,
IAS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?
उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
दांडी मार्च क्यों शुरू किया गया था?
उत्तर : नमक कानून तोड़ने हेतु,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
लाल कुर्ती दल किस लिए संगठित किया गया था?
उत्तर : अंग्रेजों को निकालने के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 1993
उत्तर : पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन से सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
38th BPSC (Pre)
, 1993