- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रसायन विज्ञान
किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते है?
उत्तर : NH3
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
उत्तर : H2SO4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है
उत्तर : CO2 गैस
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एथिल एल्कोहल में किसे तत्व को मिलाकर पीने को अयोग्य बनाया जाता है?
उत्तर : मेथेनॉल एवं पिरीडीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है
उत्तर : मिथेन
MPPCS (Pre)
, 1999
UPPCS (GIC)
, 2010
नमक और बर्फ के मिश्रण से 0°C के नीचे तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : नमक बर्फ के हिमांक को घटा देता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मिश्र धातु नहीं है
उत्तर : तांबा
MPPCS (Pre)
, 1998
कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : लेड टेट्रा एथिल
UPPCS (Pre)
, 1998
जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?
उत्तर : ऊष्मा के रूप में
MPPCS (Pre)
, 1997
क्रोमेटोग्राफी (chromatography) की तकनीक का प्रयोग होता है
उत्तर : एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
42nd BPSC (Pre)
, 1997
भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
42nd BPSC (Pre)
, 1997
‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है
उत्तर : 2CaSO4.H2O
42nd BPSC (Pre)
, 1997
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
उत्तर : कार्बन की मात्र
42nd BPSC (Pre)
, 1997
घरेलू एल पी जी सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते है, क्योंकि
उत्तर : LPG सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते
42nd BPSC (Pre)
, 1997
हीलियम के नाभिक में होता है
उत्तर : दो प्रोट्रॉन एवं दो न्यूट्रॉन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें
उत्तर : प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
रवा (क्रिस्टल) नहीं है
उत्तर : गंधक
MPPCS (Pre)
, 1996
भारी पानी वह पानी होता है
उत्तर : जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
41st BPSC (Pre)
, 1996
पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है
उत्तर : किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
MPPCS (Pre)
, 1996
टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है
उत्तर : इसकी एण्टीनाकिंग रेटिंग (अस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
UPPCS (Pre)
, 1996
मूल तत्व है
उत्तर : हीरा
UPPCS (Pre)
, 1995
कठोरतम धातु है
उत्तर : प्लेटिनम
UPPCS (Pre)
, 1995
सबसे भारी धातु है
उत्तर : यूरेनियम
40th BPSC (Pre)
, 1995
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
उत्तर : 24
MPPCS (Pre)
, 1995
ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर : क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दू नीचे आ जाता है।
UPPCS (Pre)
, 1994
पारद धातु मिश्रण
उत्तर : पारद युक्त मिश्र धातु होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है
उत्तर : अमोनिया
RAS/RTS (Pre)
, 1994
विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
उत्तर : जल में अधिक विलेय होता है
39th BPSC (Pre)
, 1994
फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1994
नीबू खट्टा किस कारण से होता है?
उत्तर : साइट्रिक अम्ल के कारण
39th BPSC (Pre)
, 1994
डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : डीजल की वाष्प और वायु
UPPCS (Pre)
, 1994
चूना पत्थर का रासायनिक नाम है
उत्तर : कैल्शियम कार्बोंनेट
UPPCS (Pre)
, 1993
किसमें कार्बन मिलता है?
उत्तर : लिग्नाइट में
UPPCS (Pre)
, 1993
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : 6C147N158O16
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : पानी में चीनी का घुलना
38th BPSC (Pre)
, 1992
जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : भौतिक परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 1992
पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें
उत्तर : दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
38th BPSC (Pre)
, 1992
तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से
उत्तर : तांबे के
38th BPSC (Pre)
, 1992