- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रसायन विज्ञान
किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
उत्तर : जिंक ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2015
किस विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है?
उत्तर : (Tri Nitro Glycerine) – टी.एन.जी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘सीटेन संख्या’ किसके गुणवत्ता प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : डीजल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एस.वी. देसाई ने
UPPCS (Pre)
, 2015
सी.एन.जी. है
उत्तर : संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas)
UPPCS (Pre)
, 2015
कार्बन की मात्र अधिकतम होती है
उत्तर : ढलवां लौह में
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन गैसीय चक्र नहीं है?
उत्तर : H2
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे है
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
UPPCS (Mains)
, 2014
एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का PH मान है
उत्तर : 7 से अधिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किस लवण को प्रतिदिन खाद्य लवण/नमक के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए?
उत्तर : समुद्री नमक
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
फोटोग्राफी में ‘स्थायीकरण’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है
उत्तर : धान का खेत
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
वेंजीन के लिए कौन सा कथन सत्य है?
उत्तर : इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (R.I.)
, 2014
किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
उत्तर : हाइड्रोजन सल्फाइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसमें कार्बन नहीं है?
उत्तर : बालू में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है
उत्तर : 200 मिग्रा. के
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है
उत्तर : उत्क्रम परासरण
UPPCS (Pre)
, 2013
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2013
किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते है?
उत्तर : नाइट्रोजन
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
उत्तर : ग्लाइसिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?
उत्तर : NH3
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है
उत्तर : ब्रोमीन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पॉलीमर नहीं है
उत्तर : कैप्रोलेक्टम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
किस अम्ल का उपयोग बेकिंग पाउडर के निर्माण में किया जाता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2012
एक ही प्रकार का परमाणु मिलता है
उत्तर : प्राकृतिक तत्व में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
उत्तर : जस्ते का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है
उत्तर : वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
UPPCS (Pre)
, 2011
खाने का (Nacl) नमक किससे बनता है?
उत्तर : मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
समन्यूट्रॉनिक्स समूह है
उत्तर : गाइगर काउटंर से (Geiger Counter) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर : विद्युत
UPPCS (Pre)
, 2010
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
उत्तर : निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010