भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : 1886 (कलकत्ता में) दादाभाई नौरोजी,
45th BPSC (Pre) 2001
IAS (Pre)2004

   

किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की धन एवं आर्शीवाद से की थी

उत्तर : गुरु अर्जन देव ने ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

नासिक में कांग्रेस के 56वें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : पुरूषोत्तम दास टंडन (1950),
UPPCS (Pre)2001

   

कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?

उत्तर : अरबिंद घोष,
45th BPSC (Pre) 2001

   

राष्ट्रीय आंदोलन में किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
45th BPSC (Pre) 2001
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

किसे "भारतीय अशांति के जनक" के रूप में जाना जाता है?

उत्तर : लोकमान्य तिलक ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001
UPPCS (Mains)2004

   

किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?

उत्तर : बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)2001

   

‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?

उत्तर : भगत सिंह,
45th BPSC (Pre) 2001
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को कब फांसी दी गई?

उत्तर : 23 मार्च 1931,
45th BPSC (Pre) 2001
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

किसने प्रसिद्ध चटगांव शस्त्रगार धावा आयोजित किया था?

उत्तर : सूर्यसेन ,
IAS (Pre)2001

   

सन् 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई?

उत्तर : अमीर अली की अध्यक्षता में,
IAS (Pre)2001

   

राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में किस घटना में मतभेद में बीज थे और जिसने अंततः देश का विभाजन कराया?

उत्तर : विधान सभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र और स्थानों का आरक्षण ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001
UPPCS (Pre) (Spl)2004

   

कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?

उत्तर : साम्यवादी आंदोलन ,
UPPCS (Pre)2001
UPPCS (GIC)2010

   

1915-16 में दो होमरूल लीग किसके नेतृत्व में आरंभ की गई थी?

उत्तर : तिलक एवं एनी बेसेंट के ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

30 मई 1919 को अपना अलंकरण भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति कौन थे?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Pre)2001
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

हंटर आयोग की नियुक्ति कब की गई थी?

उत्तर : जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद (14 अक्टूबर 1919),
IAS (Pre)2001

   

करमचंद गांधी कहां के दीवान थे?

उत्तर : पोरबंदर के राजकोट के बीकानेर के ,
UPPCS (Pre)2001

   

गांधी के नाम के पहले ‘महात्मा’ कब जोड़ा गया?

उत्तर : चम्पारण सत्याग्रह के दौरान ,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

1921 के अहमदाबाद अधिवेशन में नेताओं में से किसने संपूर्ण स्वराज को कांग्रेस का लक्ष्य मानने का प्रस्ताव रखा?

उत्तर : हसरत मोहानी,
IAS (Pre)2001

   

मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट ने किसे पृथक चुनाव क्षेत्र एवं आरक्षित सीटें आवंटित नहीं की थी?

उत्तर : बौद्धों को,
UPPCS (Pre)2001

   किसने ऐतिहासिक 1932 के पूना समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किए थे?

उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Pre)2001

   

आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?

उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   श्री नरसिंह नारायण क्या थे?

उत्तर : समाजवादी,
45th BPSC (Pre) 2001

   

किसने इरविन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था?

उत्तर : सरोजनी नायडू,
UPPCS (Mains)2001

   कौन 1939 में भारत प्रजामंडल (ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस) के अध्यक्ष थे?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
IAS (Pre)2001

   

महान कवि रबींद्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे तब उनकी आयु कितनी थी?

उत्तर : सत्तर वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया?

उत्तर : हजारीबाग जेल,
45th BPSC (Pre) 2001

   

अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर : महात्मा गांधी ने,
45th BPSC (Pre) 2001

   

वह कौन अमेरिकी पत्रकार है? जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था?

उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   किसने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण ने,
UPPCS (Pre)2001

   

7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?

उत्तर : पटना,
45th BPSC (Pre) 2001

   

आई.एन.ए. किसका मानसिक पुत्र था?

उत्तर : ज्ञानी प्रीतम सिंह मेज आईवाची फूजीवारा ,
UPPCS (Pre)2001

   

1946 के ‘कैबिनेट-मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था

उत्तर : सर पेथिक लॉरेंस द्वारा ,
45th BPSC (Pre) 2001
UP Lower Sub. (Pre)2004
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

‘दि प्राउडेस्ट डे’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-

उत्तर : भारत की स्वतंत्रता से ,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं

उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
UPUDA/LDA (Pre) 2001
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था

उत्तर : कांग्रेस पार्टी ने 1936 में,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी संख्या के अनुपात में था?

उत्तर : 10 लाख व्यक्ति,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?

उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)2001

   

महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है

उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत में किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

उत्तर : अनुच्छेद 40, राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002
Uttarakhand PCS (Pre)2010

Showing 8,481-8,520 of 10,740 items.