विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया

उत्तर : माइक्रोसॉफ्रट द्वारा,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2004

   

जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु

उत्तर :

कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है

,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है

उत्तर :

अग्न्याशय में

,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है

उत्तर :

यकृत में

,
UPPCS (Mains)2004

   

आयोडीन प्राप्त होता है

उत्तर :

लैमिनेरिया से

,
UPPCS (Mains)2004

   

कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?

उत्तर :

एड्रीनेलीन

,
UPPCS (Spl) (Mains)2004
UPPCS (GIC)2010

   

स्ट्रोजन क्या है?

उत्तर :

हॉर्मोन

,
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है

उत्तर :

आंध्र प्रदेश में

,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?

उत्तर :

हैदराबाद

,
UPPCS (Mains)2004

   

देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था

उत्तर :

कलकत्ता (कोलकाता)

,
MPPCS (Pre)2004

   

शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है

उत्तर :

कैफीन की

,
RAS/RTS (Pre) 2004

   

नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?

उत्तर :

कॉर्निया

,
MPPCS (Spl) (Pre)2004

   

फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है

उत्तर :

यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है

,
UPPCS (Mains)2004

   

पित्ताशय नहीं होता

उत्तर :

चूहा में

,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

रूधिर वर्णिका (हीमोग्लोविन)

उत्तर :

ऑक्सीजन परिवहन

,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

इंसुलिन संबंधित है

उत्तर :

अग्न्याशय से

,
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?

उत्तर :

नीम

,
UPPCS (Mains)2004

   

सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है

उत्तर :

भावनगर में

,
UPPCS (Mains)2004

   

सिंधु-घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयें का नाम जुड़ा है, वे हैं?

उत्तर : राखालदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है

उत्तर : उपनिषद,
UPPCS (Mains)2003

   

‘त्रिपिटक’ क्या है?

उत्तर : बुद्ध के उपदेशों का संग्रह,
UP Lower Sub. (Pre)2003
2004

   

नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है

उत्तर : गोदावरी नदी,
UPPCS (Mains)2003

   

किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?

उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)2003

   

ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?

उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)2003

   

सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है

उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)2003

   

जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है

उत्तर : विशाखदत्त,
46th BPSC (Pre)2003

   

किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?

उत्तर : चंद्रगुप्त,
46th BPSC (Pre)2003

   

मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?

उत्तर : सात,
46th BPSC (Pre)2003

   

वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है

उत्तर : इंडिका,
46th BPSC (Pre)2003

   

किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?

उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

मृच्छकटिकम् रचनाएं संबंधित हैं

उत्तर : शूद्रक से,
UPPCS (Spl) (Pre)2003
UPPCS (J) Pre.2016

   

गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया

उत्तर : 319-500 ई.,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?

उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)2003
2011

   

शूद्रक द्वारा लिखी हुई प्राचीन भारतीय पुस्तक ‘मृच्छकटिकम्’ का विषय था

उत्तर : एक धनी व्यापारी और एक गणिका की पुत्री की प्रेम-गाथा,
IAS (Pre)2003

   

नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती अग्रगमन को रोका

उत्तर : पुलकेशिन II ने,
IAS (Pre)2003

   

कालिदास किसके दरबारी कवि थे?

उत्तर : चन्द्रगुप्त II ,
UPUDA/LDA (Pre) 2003
UPPCS (Pre)2002

   

दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

सुल्तान कुतुबद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसी हुई?

उत्तर : चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई,,
IAS (Pre)2003

   

कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

Showing 7,641-7,680 of 10,740 items.