मुगल सम्राट जिसने तंबाकू के प्रयोग का निषेध लगाया था
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
औरंगजेब की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1707,
UPPCS (Mains)
, 2005
अकबर की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1605,
UPPCS (Mains)
, 2005
हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : अकबर और राजा प्रताप,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था"?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (बेलगॉव) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (वर्ष 1924),
UPPCS (Mains)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2017
कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (44वें अधिवेशन) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू (1929),
UPPCS (Mains)
, 2005
कांग्रेस के 45वें अधिवेशन (कराची अधिवेशन) के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल (1931),
UPPCS (Mains)
, 2005
शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
उत्तर : सलहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2005
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था
उत्तर : अकबर शाह II,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसने महाराष्ट्र के गणपति उत्सव का ऐसा कायाकल्प किया कि वह एक राष्ट्रीय उत्सव हो गया और उसका स्वरूप राजनैतिक हो गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक वर्ष (1893 से प्रारम्भ),
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?
उत्तर : जयसिंह द्वितीय ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल कौन-सा देश था?
उत्तर : पश्चिमी अमेरिका,
IAS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
बारदोली सत्याग्रह और बंगाल प्रजा पार्टी से कौन नेता जुड़े थे?
उत्तर : सरदार बल्लभभाई पटेल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
बंबई में अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : सन् 1920,
47th BPSC (Pre)
, 2005
उत्तर : अहमदाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उद्योगपतियों से कौन-से व्यक्ति लंबे समय तक ए.आई.सी.सी. के शजांची रहे तथा सन् 1930 में जेल भी गए?
उत्तर : जमनालाल बजाज,
47th BPSC (Pre)
, 2005
स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के करीबी अंग्रेज मित्र कौन थे?
उत्तर : रेवरेंड चार्ली एन्ड्रूज,
UPPCS (Mains)
, 2005
सांप्रदायिक अवॉर्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
उत्तर : क्रमशः 74 व 79,
47th BPSC (Pre)
, 2005
गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : तेज बहादुर सप्रू ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की?
उत्तर : फारवर्ड ब्लॉक,
IAS (Pre)
, 2005
44th BPSC (Pre)
, 2008
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
उत्तर : पूना पैक्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कैथरीन मेयो ऐल्डस हक्सले चार्ल्स एंड्रूज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था?
उत्तर : उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियां लिखी है,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
देवबंद के उस विद्वान का नाम क्या है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के संबंध में क्या सत्य है?
उत्तर : उन्होंने सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना की; 1920 में उन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरु की; 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट की स्थापना की,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा क्रिप्स मिशन के संबंध में सही नहीं है?
उत्तर : नई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिंदुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व ,
UPPCS (Pre)
, 2005
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 16 नवंबर,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय किसान यूनियन की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2005