- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
सुनामी शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है?
उत्तर : जापानी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भंडार पाया जाता है
उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
उत्तर : कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।
उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।
उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
पानी की स्थायी कठोरता के लिए कौन उत्तरदायी है
उत्तर : कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जल के लिए PH मान होता है
उत्तर : लगभग 7
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अशुद्ध जल से बड़ी मात्र में पेयजल तैयार किया जाता है
उत्तर : निर्लवणीकरण (Desalination) द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
टयूब लाइट में निम्न ताप पर कौन-सी गैस भरी जाती है?
उत्तर : नियॉन और पारद वाष्प
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है
उत्तर : बैंगनी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस बेलि्ंडग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : ऑक्सीजन और एसीटिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : लैमिनेटेड (पटलित) कांच
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है
उत्तर : 37°C
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
गैसोहाल है
उत्तर : एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं
उत्तर : पादप जीवाश्मों का
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
उत्तर : विद्युतमोटर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2007
टाइफाइड
उत्तर : आंतों को प्रभावित करता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एच.आई.वी. (HIV) रोग नहीं फैलता है
उत्तर : मच्छर के काटने से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
दंतक्षय का मुख्य कारण है
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थैलेसीमिया के रोगी में शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता
उत्तर : हीमोग्लोबिन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर
उत्तर : आंकड़ों के भण्डारण व विश्लेषण वाली एक सक्षम युक्ति है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है
उत्तर : दृढ़ इच्छा शक्ति, वित्तीय संसाधन, जनशक्ति का प्रशिक्षण , अत्याधुनिक संरचना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. है
उत्तर : इंटरनेट साइट्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट ‘‘विन्डोज-3’’ माइक्रोसॉफ्रट द्वारा निर्गत की गई
उत्तर : सन् 1990 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
शीत भण्डारों में फलों तथा साग सब्जियों का अपघटन
उत्तर : धीमा हो जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?
उत्तर : भूटान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था
उत्तर : सुलेमान शिकोह, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर : सरकार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
शेरशाह सूरी द्वारा किए गए सुधारों में सम्मिलित थे
उत्तर : राजस्व सुधार, प्रशासनिक सुधार, सैनिक सुधार, करेंसी प्रणाली में सुधार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं
उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।
उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे
उत्तर : काबुल का क्षेत्र; पंजाब का क्षेत्र; आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र,,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003