- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : ई.एम. फोर्स्टर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : प्रेमचंद्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ अवस्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘काबा’ क्या है?
उत्तर : मुस्लिम पवित्र स्थल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे
उत्तर : आर.के. शनमुखम चेट्टी थे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर : 8,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग
उत्तर : 40045 किमी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
उत्तर : 820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ग्रेट लेक्स का हिस्सा नहीं है
उत्तर : बीयर झील ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दुनिया में ग्रीनलैंड के बाद सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : न्यूगिनी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
महासागरीय नितल का सबसे विस्तृत भाग है
उत्तर : प्रशान्त महासागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
उत्तर : पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व में अरण्ड तेलवीज का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
उत्तर : भारत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कैलाश मानवरोवर तीर्थयात्र के लिए वीजा लेना पड़ता है क्योंकि यह स्थित है
उत्तर : चीनी तिब्बत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आस्ट्रेलियावासी क्रिसमस मनाते हैं
उत्तर : ग्रीष्म ऋतु में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
फसल चक्र आवश्यक है
उत्तर : मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भागीरथी घाटी में राजमा और आलू की खेती प्रारंभ करने का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : विल्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेंहू,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बेरोजगारी की समस्या से गरीबी बढ़ती है।
उत्तर : क्योकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालो की संख्या-बढ़ती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
अटल खाद्यान्न योजना प्रारंभ करने वाला राज्य है।
उत्तर : उत्तराखण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘समेकित बाल विकास सेवाए’ नामक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
उत्तर : वर्ष, 1975 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।
उत्तर : कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।
उत्तर : विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा शुल्क केवल संघीय सरकार के लिए होते हैं
उत्तर : सीमा शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।
उत्तर : मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जैवीय रूप से अपघटित होता है
उत्तर : मल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा।
उत्तर : आर्कटिक एवं ग्रीनलैंण्ड हिमचादर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मानस अभ्यारण्य जाना जाता है
उत्तर : बाघों के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
उत्तर : मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
उत्तर : ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
वायु मण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है
उत्तर : डॉब्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
उत्तर : निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
वे कौन से मूल वर्ण है जिनसे टीवी के पर्दे पर विभिन्न रंग प्रकट होते है?
उत्तर : लाल, हरा, और नीला
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्लास्टिक से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?
उत्तर : पॉलिएथिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010