- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
भारत एक गणतंत्र है’ इसका अर्थ है
उत्तर : राज्य का प्रमुख जनता द्वारा निर्वाचित होता है ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2017
‘मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन’ 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?
उत्तर : भेदभाव के विरुद्ध अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 1997
शिक्षा संस्थानों की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को प्राप्त मूल अधिकार का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 30 में ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचार) के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
उत्तर : मौलिक अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1997
सेवानिवृत्त होने के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कहां वकालत कर सकते हैं?
उत्तर : किसी भी न्यायालय में नहीं,
UPPCS (Pre)
, 1997
पश्चिम बंगाल के लिए लोक सभा में स्थान
उत्तर : 42,
UPPCS (Pre)
, 1997
लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसकी देख-रेख में कार्य करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है
उत्तर : साधारण विधेयक ,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?
उत्तर : अनुच्छेद 371,
UPPCS (Pre)
, 1997
‘कामराज योजना’का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना ,
UPPCS (Pre)
, 1997
उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत कौन विषय आते हैं?
उत्तर : संवैधानिक अधिकार_ सांविधिक अधिकार_ मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1997
तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना है
उत्तर : कृष्ण विवर,
UPPCS (Pre)
, 1997
वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है
उत्तर : चन्द्रशेखर सीमा,
UPPCS (Pre)
, 1997
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : बाइट,
UPPCS (Pre)
, 1997
मकर रेखा नहीं गुजरती है
उत्तर : बोलीविया से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा
उत्तर : विषुवत रेखा पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।
उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
संसार का आर्द्रतम स्थान है
उत्तर : मासिनराम,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ऋतु-प्रवास किया करते हैं
उत्तर : भूटिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्यूमिनियम का,
UPPCS (Pre)
, 1997
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
UPPCS (Pre)
, 1997
नीली क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : मत्स्य उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
मीरा सेठ समिति का संबंध था
उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है
उत्तर : 7 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1997
पारसेक मात्रक है
उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)
, 1997
टैकियोमीटर
उत्तर : सर्वेक्षण उपकरण है।
UPPCS (Pre)
, 1997
ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि
उत्तर : अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
UPPCS (Pre)
, 1997
जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C से. कर दिया जाता है?
उत्तर : आयतन पहले घटेगा बाद में बढ़ेगा
UPPCS (Pre)
, 1997
साइक्लोट्रांन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : प्रोटॉन
UPPCS (Pre)
, 1997
ईंधन नहीं है।
उत्तर : हीलियम
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Pre)
, 1997
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?
उत्तर : कैल्सिफेराल
UPPCS (Pre)
, 1997
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UPPCS (Pre)
, 1997
जीव-अन्तः क्षेपक होता है
उत्तर : वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक
UPPCS (Pre)
, 1997
बोगजकोई क्यों महत्त्वपूर्ण है
उत्तर : क्योंकियहाँ से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवताओं एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है,
UPPCS (Pre)
, 1996