- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक है
उत्तर : देव और उसकी शक्ति का योग ,
UPPCS (Pre)
, 1997
वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?
उत्तर : भागवतों ने,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन ‘प्रस्थानत्रयी’ में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : भागवत,
UPPCS (Pre)
, 1997
‘काव्य’ शैली की प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?
उत्तर : काठियावाड़ के रुद्रदामन के,
UPPCS (Pre)
, 1997
कर्म का सिद्धांत संबंधित है
उत्तर : मीमांसा से,
UPPCS (Pre)
, 1997
भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?
उत्तर : नागर,
UPPCS (Pre)
, 1997
तोल्काप्यिम ग्रंथ संबंधित है
उत्तर : व्याकरण और काव्य से,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन-सा बंदरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?
उत्तर : अरिकामेडू,
UPPCS (Pre)
, 1997
अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : धन-प्राप्ति ,
UPPCS (Pre)
, 1997
रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
उत्तर : सुकरचकिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
उत्तर : तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1997
तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक हैं?
उत्तर : जियाउद्दीन बरनी,
UPPCS (Pre)
, 1997
ताजुल मासिर के लेखक है?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Pre)
, 1997
तबकात-ए-नासिरी के लेखक है?
उत्तर : मिनहाजुद्दीन-सिराज ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-मुबारकशाही के लेखक हैं?
उत्तर : याहिया-बिन-अहमद,
UPPCS (Pre)
, 1997
नहरों का निर्माण करवाया था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1997
नौरोज व्यवस्था का आरंभ किया था?
उत्तर : बलबन,
UPPCS (Pre)
, 1997
दीवान-ए-रियासत किससे संबंधित था?
उत्तर : अलाउद्दीन,
UPPCS (Pre)
, 1997
सर थामस रो किसके दरबार में आया था?
उत्तर : जहांगीर,
UPPCS (Pre)
, 1997
आइने-दहसाल की स्थापना किसने किया था?
उत्तर : अकबर ने, ,
UPPCS (Pre)
, 1997
प्रतीक मुद्रा का प्रचलन शुरू किया था?
उत्तर : मुहम्मद तुगलक ने,
UPPCS (Pre)
, 1997
चहलगानी अमीर की स्थापना किसने की?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1997
सड़क-ए-आजम पद किस शासक ने शुरू की?
उत्तर : शेरशाह ने, ,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता’ की नीति के साथ जुड़ा है?
उत्तर : जॉन लॉरेंस,
UPPCS (Pre)
, 1997
पत्रकार के कर्त्तवय का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
UPPCS (Pre)
, 1997
लाल बाल और पाल त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997
मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?
उत्तर : अक्षपट (रेटिना)
UPPCS (Pre)
, 1997
मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Pre)
, 1997
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?
उत्तर : कैल्सिफेराल
UPPCS (Pre)
, 1997
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UPPCS (Pre)
, 1997
जीव-अन्तः क्षेपक होता है
उत्तर : वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक
UPPCS (Pre)
, 1997
सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।
उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)
, 1997
संसार का आर्द्रतम स्थान है
उत्तर : मासिनराम,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ऋतु-प्रवास किया करते हैं
उत्तर : भूटिया,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्यूमिनियम का,
UPPCS (Pre)
, 1997
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
UPPCS (Pre)
, 1997
नीली क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : मत्स्य उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 1997
प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी
उत्तर : बछेन्द्री पाल,
UPPCS (Pre)
, 1996