- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
वैदिक नदी कुंभा का स्थल कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
उत्तर : अफगानिस्तान में,
UPPCS (Pre)
, 1999
अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी कहा
उत्तर : कलिंग में,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस स्रोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध समिति होने का उल्लेख मिलता है?
उत्तर : दीपवंश, महावंश,
UPPCS (Pre)
, 1999
तीर्थयात्र के समय सम्राट अशोक किन-किन मार्ग का अनुगमन किया?
उत्तर : गया, कुशीनगर, लुंबिनी, कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती,
UPPCS (Pre)
, 1999
आदिशंकर जो बाद में शंकराचर्य बने, उनका जन्म हुआ था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नंदी की मूर्त्ति है जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है?
उत्तर : वृहदीश्वर मंदिर,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Pre)
, 1999
अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
उत्तर : गाजी मलिक,
UPPCS (Pre)
, 1999
रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है
उत्तर : वैष्णव ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था यह किससे संबंधित था?
उत्तर : गारों से,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
उत्तर : दादू मियां,
UPPCS (Pre)
, 1999
कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?
उत्तर : कोल्हापुर,
UPPCS (Pre)
, 1999
प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है
उत्तर : ग्वालियर में ,
UPPCS (Pre)
, 1999
MPPCS (Pre)
, 2010
‘अनवार-ए-सुहाइली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?
उत्तर : पंचतंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1999
‘अनवार-ए-सुहाइली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है?
उत्तर : पंचतंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1999
वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद और अनुुग्रह नारायण सिन्हा ,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने ‘सांप्रदायिक अधिनिर्णय’ घोषित किया?
उत्तर : रैम्जे मैक्डोनॉल्ड,
UPPCS (Pre)
, 1999
गांधीजी ने दांडी यात्रा कहां से प्रारंभ की थी?
उत्तर : साबरमती से,
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है स्थित है
उत्तर : कांची में,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के कौन सा विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है?
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
उत्तर : मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)
, 1999
योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?
उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)
, 1999
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)
, 1999
मेराइनर क्या है?
उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)
, 1999
एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)
, 1999
साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं
उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)
, 1999
पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है
उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)
, 1999
हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग है
उत्तर : सोमालिया, इथिओपिया, जिबूती एवं इरीट्रिया ,
UPPCS (Pre)
, 1999
वृहत ज्वार आता है
उत्तर : जब सूर्य, पृथ्वी तथ चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, ,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है
उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)
, 1999
कोयला के सम्बन्ध में सही है
उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)
, 1999
दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं
उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था
उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)
, 1999