- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?
उत्तर : विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : चार्ल्स डार्विन
UPPCS (Pre)
, 1999
टेलीफोन की खोज किसने की थी?
उत्तर : ग्राहम बेल
UPPCS (Pre)
, 1999
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
UPPCS (Pre)
, 1999
साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं
उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)
, 1999
पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है
उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)
, 1999
हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग है
उत्तर : सोमालिया, इथिओपिया, जिबूती एवं इरीट्रिया ,
UPPCS (Pre)
, 1999
वृहत ज्वार आता है
उत्तर : जब सूर्य, पृथ्वी तथ चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं, ,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है
उत्तर : जिब्राल्टर जलसंधि,
UPPCS (Pre)
, 1999
यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)
, 1999
कोयला के सम्बन्ध में सही है
उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)
, 1999
दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं
उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था
उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)
, 1999
सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं
उत्तर : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?
उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)
, 1999
कैगा नाभिकीय संयंत्र
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 1999
पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है, स्थिति है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है
उत्तर : मुद्रा व्यापार सहयोग,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय अर्थव्यवस्था अमर्त्य सेन के सुझावों के अनुसार
उत्तर : 1. अर्थव्यवस्था को जनोंमुखी होना चाहिए, 2. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की आर्थिक सुरक्षा होनी चाहिए, 3. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके एकीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए,,
UPPCS (Pre)
, 1999
गोकुल ग्राम योजना से संबंधित राज्य है।
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 1999
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
थायमीन है
उत्तर : विटामिन B1
UPPCS (Pre)
, 1999
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
उत्तर : जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
उत्तर : आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Pre)
, 1999
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितंबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
विश्व पशु दिवस
उत्तर : 3 अक्टूबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
गति प्रेरक का कार्य होता है
उत्तर : यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद और अनुुग्रह नारायण सिन्हा ,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने ‘सांप्रदायिक अधिनिर्णय’ घोषित किया?
उत्तर : रैम्जे मैक्डोनॉल्ड,
UPPCS (Pre)
, 1999
गांधीजी ने दांडी यात्रा कहां से प्रारंभ की थी?
उत्तर : साबरमती से,
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है स्थित है
उत्तर : कांची में,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के कौन सा विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है?
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
उत्तर : मौलिक अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान में कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (Pre)
, 1999