- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
किसी जगह का स्थानीय 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम 3.00 बजे प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा होगी
उत्तर : 45° पर्वू ,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दोपहर में अपनी छाया सबसे छोटी किस तिथि को होती है?
उत्तर : 21 जून,
UPPCS (Pre)
, 2006
हड़प्पा संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
उत्तर : धौलावीरा,
UPPCS (Pre)
, 2006
वस्त्रें के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2006
भगवान बुद्ध ने किन चार आर्य सत्यो का प्रतिपादन किया।
उत्तर : दुःख है; दुःख का कारण है; दुःख का निरोध है; दुःख निरोध का मार्ग है,
UPPCS (Pre)
, 2006
किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
उत्तर : आजीवकों ने,
UPPCS (Pre)
, 2006
वह प्राचीन स्थल जहाँ 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था, है
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (Pre)
, 2006
चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : विष्णुगुप्त,
UPPCS (Pre)
, 2006
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : श्रृंगेरी मठ, गोवर्धन मठ, द्वारका मठ, ज्योतिर्मठ,
UPPCS (Pre)
, 2006
नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
उत्तर : चोल कला का,
UPPCS (Pre)
, 2006
तृतीय संगम हुआ था
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 2006
मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई थी क्यों?
उत्तर : मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। ,
UPPCS (Pre)
, 2006
शेख निजामुद्दीन ओलिया शिष्य थे
उत्तर : बाबा फरीद के,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
उत्तर : कलकत्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006
सदाबहार वन पाए जाते हैं।
उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)
, 2006
मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 2006
वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मैक क्या है?
उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?
उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)
, 2006
उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है
उत्तर : मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में
UPPCS (Pre)
, 2006
किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
उत्तर : पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
एक किलोवाट घण्टा का मान होता है
उत्तर : 3.6 x 106 J
UPPCS (Pre)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
उत्तर : सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2006
उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?
उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर : धान
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है
उत्तर : राइजोबियम
UPPCS (Pre)
, 2006
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है
उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।
उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।
उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।
उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)
, 2005