- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?
उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।
उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)
, 2006
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006
सदाबहार वन पाए जाते हैं।
उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)
, 2006
मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 2006
वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मैक क्या है?
उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?
उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)
, 2006
उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है
उत्तर : मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में
UPPCS (Pre)
, 2006
किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
उत्तर : पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
एक किलोवाट घण्टा का मान होता है
उत्तर : 3.6 x 106 J
UPPCS (Pre)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
उत्तर : सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2006
उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?
उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर : धान
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है
उत्तर : राइजोबियम
UPPCS (Pre)
, 2006
एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
उत्तर : 'O'
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बिरहा किस बोली से संबंधित है?
उत्तर : भोजपुरी
UPPCS (Pre)
, 2006
कजरी का संबंध है
उत्तर : अवधी से,
UPPCS (Pre)
, 2006
मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?
उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है
उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
लच्छू महाराज का संबंध हैं
उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)
, 2006
ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है
उत्तर : फैयास खान
UPPCS (Pre)
, 2006
तलत महमूद संबंधित हैं
उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे
उत्तर : स्वर्ण आभूषण,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसे ‘एशिया के ज्योति पुंज’ के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : गौतम बुद्ध को,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बुद्ध का जन्म कहां हुआ था
उत्तर : लुम्बिनी,
UPPCS (Pre)
, 2005
उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्के को जारी किया था
उत्तर : कुषाणों ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
सोनगिरी, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, जिसके सन्निकट स्थित है?
उत्तर : दतिया,
UPPCS (Pre)
, 2005