- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से आई. सी. ए. आर. (ICAR) द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन (Innovation) परियोजना चलाई जा रही हैं, इसके कितने घटक है।
उत्तर : चार घटक,
UPPCS (Pre)
, 2009
अनुषंगी लाभ कर, ब्याज कर तथा प्रतिभूति लेन-देन कर है
उत्तर : प्रत्यक्ष कर,
UPPCS (Pre)
, 2009
गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी LPG का भार किग्रा में होता है।
उत्तर : 19.0 kg,
UPPCS (Pre)
, 2009
रेडियों धर्मी प्रदूषण के विषय में सही है
उत्तर : यह आनुवांद्रीक परिवर्तन, रक्त संचार में व्यवधान तथा कैंसर पैदा करता है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है
उत्तर : सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड तथा कार्बन मानोऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा जाता है? जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई
उत्तर : वर्ष, 1921,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण क्षेत्रें तक नगरीय सीमा रेखा के विस्तार का कारक है?
उत्तर : व्यापार एवं विनिर्माण की गतिविधियां ,
UPPCS (Pre)
, 2009
तेल का एक "बैरल" होता है लगभग
उत्तर : 159 लीटर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
उत्तर : पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती, क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2009
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
उत्तर : पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
उत्तर : 1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का लोकगीत नहीं है
उत्तर : ढोला-मारू,
UPPCS (Pre)
, 2009
कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है
उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)
, 2009
विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंडरिक्लेमेशन प्रोजेक्ट- द्वितीय हेतु जनपद जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है
उत्तर : सीतापुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर : हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2009
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर : प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
UPPCS (Pre)
, 2009
फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।
उत्तर : नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नौटंकी का संबंध है
उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)
, 2009
होली संबंधित है
उत्तर : बृज,
UPPCS (Pre)
, 2009
न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं
उत्तर : पोषक और औषधि प्रभाव
UPPCS (Pre)
, 2009
एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होगे, उसके
उत्तर : पुत्रियों के पुत्रें में
UPPCS (Pre)
, 2009
बाजरा की प्रजाति है
उत्तर : अर्गट
UPPCS (Pre)
, 2009
लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : सेमी कण्डक्टर लेजर,
UPPCS (Pre)
, 2009
‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
उत्तर : पाइन
UPPCS (Pre)
, 2009
पुदीना के किस भाग में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?
उत्तर : पत्ती
UPPCS (Pre)
, 2009
किस एक पुरास्थल से पाषण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : मेहरगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Pre)
, 2008
वैदिक काल में किस जानवर को "अघन्य" माना गया है?
उत्तर : गाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से संबंधित थीं?
उत्तर : कोलिय वंश,
UPPCS (Pre)
, 2008
पंचाल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : अहिच्छत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2008
कोशल महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : साकेत,
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन एक बौद्ध ग्रंथ "सोलह महाजनपदों" का उल्लेख करता है?
उत्तर : अंगुत्तर निकाय,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?
उत्तर : चंदावर का युद्ध (1194 ई-),
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर : बारदोली,
UPPCS (Pre)
, 2008