- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त है, वह है
उत्तर : पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
UPPCS (Pre)
, 2009
‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती, क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है,
UPPCS (Pre)
, 2009
जब कुएं से बाल्टी को ऊपर खींचते है तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
उत्तर : पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
UPPCS (Pre)
, 2009
समुद्र में तैरते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
उत्तर : 1/9
UPPCS (Pre)
, 2009
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का लोकगीत नहीं है
उत्तर : ढोला-मारू,
UPPCS (Pre)
, 2009
कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है
उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)
, 2009
विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंडरिक्लेमेशन प्रोजेक्ट- द्वितीय हेतु जनपद जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है
उत्तर : सीतापुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर : हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2009
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर : प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
UPPCS (Pre)
, 2009
फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।
उत्तर : नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2009
1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : ए.सी.मजूमदार ने,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें फ्पूर्ण स्वराजय् का प्रस्ताव पारित हुआ था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2014
गुजरात से संबंधित नृत्य कौन-सा है?
उत्तर : रास नृत्य,
UPPCS (Pre)
, 2009
लोकतंत्र के जीवन रक्त है
उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वन किस सूची का विषय है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2010
डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है
उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नौटंकी का संबंध है
उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)
, 2009
होली संबंधित है
उत्तर : बृज,
UPPCS (Pre)
, 2009
न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं
उत्तर : पोषक और औषधि प्रभाव
UPPCS (Pre)
, 2009
एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होगे, उसके
उत्तर : पुत्रियों के पुत्रें में
UPPCS (Pre)
, 2009
बाजरा की प्रजाति है
उत्तर : अर्गट
UPPCS (Pre)
, 2009
लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : सेमी कण्डक्टर लेजर,
UPPCS (Pre)
, 2009
‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
उत्तर : पाइन
UPPCS (Pre)
, 2009
पुदीना के किस भाग में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?
उत्तर : पत्ती
UPPCS (Pre)
, 2009
जापानी एनसेफेलाइटिस का कारक होता है
उत्तर : विषाणु
UPPCS (Pre)
, 2008
पालक के पत्तों में किसकी मात्र सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आयरन
UPPCS (Pre)
, 2008
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का
उत्तर : अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2008
अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते है वे हो सकते है
उत्तर : रूधिर कोशिकाएं, अस्थि कोशिकाएं, बाल, रज्जु तथा लार
UPPCS (Pre)
, 2008
हेल (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : वायुयानों के,
UPPCS (Pre)
, 2008
नवरत्न का विचार संबंधित है
उत्तर : सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम नवरत्न चुने जाने हेतु संस्था को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना आवश्यक है, 1000 करोड़ रुपये/नेट संपत्ति का 15% किसी एक प्रोजेक्ट में निवेश की छूट,
UPPCS (Pre)
, 2008
उ.प्र. में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है
उत्तर : उ.प्र. लघु उद्योग निगम, उ.प्र. वित्तीय निगम, उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
गैट (GATT) का तात्पर्य है।
उत्तर : जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्रस एंड ट्रेड ,
UPPCS (Pre)
, 2008
10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : के.सी. पंत,
UPPCS (Pre)
, 2008
आर.सी. लाहोटी कौन थे?
उत्तर : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,
UPPCS (Pre)
, 2008
11वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.एम. खुसरो,
UPPCS (Pre)
, 2008