- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
एमआरआई से क्या तात्पर्य है?
उत्तर : मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
UPPCS (Pre)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?
उत्तर : कैसीन
UPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है
उत्तर : सी.पी.यू,
UPPCS (Pre)
, 2012
पर्णहरित (क्लोरोफिल) में कौन सा तत्व पाया जाता है?
उत्तर : मैंग्नीशियम
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
नवरत्न में सम्मिलित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है
उत्तर : MTNL (इसके अतिरिक्त 15 अन्य संगठन-BEL, CONCOR, EIL, HAL, HPCL, NALCO, NBCC, NMDC, NLCIL, OIL, PFC, PGCTL, RINL, REC, SCI है।),
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा स्वीकृत बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु प्रस्तावित परिकल्पना-पत्र में विकास का निर्दिष्ट लक्ष्य क्या है
उत्तर : 9%,
UPPCS (Pre)
, 2012
धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदन-शीलता का विषय है।
उत्तर : प्राकृतिक संसाधन ,
UPPCS (Pre)
, 2012
एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं।
उत्तर : पारिस्थितिकीय पदछाप,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर : पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों,
UPPCS (Pre)
, 2012
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र कहलाता है।
उत्तर : इकोटोन,
UPPCS (Pre)
, 2012
लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं
उत्तर : वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है।
उत्तर : सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं
उत्तर : आर्सेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) किस हेतु होगी है।
उत्तर : पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु, पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु तथा तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु,,
UPPCS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग
उत्तर : रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है।
उत्तर : हिमाचल प्रदेश द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान स्थित है
उत्तर : अल्मोड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था।
उत्तर : वन कटाई के,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत है
उत्तर : जल विद्युत,
UPPCS (Pre)
, 2012
पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है।
उत्तर : 0.8 डिग्री सेल्सियस,
UPPCS (Pre)
, 2012
50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ।
उत्तर : 21 मार्च, 1994 को,
UPPCS (Pre)
, 2012
विश्व के तापमानों पर ऑकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है।
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2012
कंचनजंगा जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 2000,
UPPCS (Pre)
, 2012
ओजोन रिक्तिकारक पदार्थ है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
उ.प्र. विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई
उत्तर : 35,
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
जब बर्फ पिघलती है तब
उत्तर : उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर : वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012
पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है
उत्तर : 20,000 हटर्ज से अधिक
UPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर : प्लेटलेट्स की
UPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुडी,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित मृतक घाटी (डेथ वैली) किसका उदाहरण है?
उत्तर : रिफ्रट घाटी का,
UPPCS (Pre)
, 2012
संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 2012
शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है
उत्तर : सवाना,
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
अरल सागर के किनारे स्थित देश हैं
उत्तर : कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2012
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014