- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
उत्तर भारत में चांदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2013
अकबर की इच्छानुसार किसने रामायण की फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
उत्तर : विलियम हॉकिंस ,
UPPCS (Pre)
, 2013
किसने जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था?
उत्तर : खुर्रम, महाबत खां, खुसरो ,
UPPCS (Pre)
, 2013
बेतार संचार पृथ्वी की सतह पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : आयन मण्डल द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
जनजातियों में कौन-सी केरल में पाई जाती है?
उत्तर : चेंचू,
UPPCS (Pre)
, 2013
कैरीबा बांध स्थित है
उत्तर : जाम्बेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
प्रतिशत की दृष्टि से विश्व में कुल कहवा उत्पादन में शीर्षस्थ देश है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Pre)
, 2013
गन्ना का उत्पादक देश
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Pre)
, 2013
बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
पेरू उत्पादक देश है
उत्तर : नाइट्रेट का,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कुल रेलवे लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, जर्मनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
सार कोयला क्षेत्र स्थित है
उत्तर : जर्मनी,
UPPCS (Pre)
, 2013
नाभिकीय शक्ति संयत्रें की संख्या के आधार पर देशों का अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस,
UPPCS (Pre)
, 2013
महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र के निकट भविष्य में अधिक भूकंप प्रभावित होने की संभावना है
उत्तर : कोयना बांध एक पुराने भ्रंश-तल पर अवस्थित है, जो कोयना जलाशय में जल-स्तर के परिवर्तन के साथ अधिक सक्रिय हो सकता है,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन भारत के प्राकृतिक बंदरगाह हैं?
उत्तर : कोच्चि, विशाखापट्टनम,
UPPCS (Pre)
, 2013
खनिज तेल शोधनशाला
उत्तर : अम्बाला मुकुल (हरियाणा),
UPPCS (Pre)
, 2013
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया के प्रवर्तक है
उत्तर : (1) भारतीय स्टेट बैंक, (2) एल.आई.सी. और जी.आई.सी., (3) आई.डी.बी.आई ,
UPPCS (Pre)
, 2013
‘स्वाधार’ योजना है।
उत्तर : कठिन परिस्थितयों में महिलाओं के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2013
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना का ध्येय है।
उत्तर : ग्रामीण आवश्यकताओं की पूर्ति (जैसे कि प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य रक्षण, पेयजल, आवास, ग्रामीण सड़के) ,
UPPCS (Pre)
, 2013
सर्व शिक्षा अभियान को आरंभ किया गया
उत्तर : वर्ष, 2001,
UPPCS (Pre)
, 2013
साक्षर भारत मिशन किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष, 2009,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवरण कार्यक्रम में नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष ,
UPPCS (Pre)
, 2013
उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गयी प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
"शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूँ।" यह कथन किससे संबंधित है?
उत्तर : गांधी की दांडी यात्रा से,
UPPCS (Pre)
, 2013
मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : मोहम्मद अली जिन्ना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था "गांधी मर सकते हैं परंतु गांधीवाद सदैव बना रहेगा"?
उत्तर : कराची अधिवेशन 1931 ,
UPPCS (Pre)
, 2013
‘ऑपरेशन पोलो’ किससे जुड़ा है?
उत्तर : हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2013
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Pre)
, 2013
राज्य नीति निदेशक के अंतर्गत अनुच्छेद 39(क) का विषय है
उत्तर : समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुच्छेद 40 और अनुच्छेद 50 की विषयवस्तु क्या है?
उत्तर : • ग्राम पंचायतों का संगठन (अनुच्छेद 40), न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण (अनुच्छेद 50),
UPPCS (Pre)
, 2013
किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गए हैं?
उत्तर : मेघालय (23 मार्च, 2013), त्रिपुरा (26 मार्च, 2013), मणिपुर (25 मार्च, 2013) ,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
प्रतिनिधित्व के तरीके में सुधार हेतु सुझाव दिए
उत्तर : जी.वी.आर. राव,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : राज्य वित्त आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
किन राज्यों में 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम गठबंधन सरकारें बनाने का रिकार्ड है?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)
, 2013
एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह कहलाता है
उत्तर : नक्षत्र,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?
उत्तर : 82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)
, 2013