- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre) (Re-exam)
पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस-5 आयोजित हुआ
उत्तर : 1997,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2017
जनसंख्या की जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है
उत्तर : रहन-सहन का स्तर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश की साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है
उत्तर : बिहार (61.8%) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जनसंख्या के व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है
उत्तर : विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार, भारत में लिग अनुपात है
उत्तर : 943 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफॉर्म है
उत्तर : औद्योगिक विकास का, आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का, परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : सोलर रेडिएशन
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्युमिनियम का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है
उत्तर : तांबा एवं टिन का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 F है। इसके बराबर O°C में तापक्रम है
उत्तर : 36.89°C
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है
उत्तर : स्पर्म व्हेल
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
तना है
उत्तर : अदरक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
यदि कोई मानवीय रोग विश्व के वृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : पेंडमिक
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है जिसके लिए सरकार किन क्षेत्रें पर ध्यान लगा रही है?
उत्तर : संरचना निर्माण और ऊर्जा उत्पादन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
देश की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का प्रतिशत योगदान है
उत्तर : 16.5%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2016
मानव शरीर का तापक्रम
उत्तर : न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम.एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है
उत्तर : मर्करी
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है
उत्तर : कैल्सियम ऑक्जलेट
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
उत्तर : नजदीक स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?
उत्तर : शून्य
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
बासमती चावल के दाने पकानें पर लम्बें हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है
उत्तर : एमाइलोज का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जेनेटिक इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है?
उत्तर : प्लास्मिड
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पेड़ पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है
उत्तर : जल-वहन के लिए
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
गुप्तकाल में उत्तर भारतीय व्यापार किस बंदरगाह से संचालित होता था?
उत्तर : ताम्रलिप्ति,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
किस किले का निर्माण अकबर के राज्य काल में नहीं कराया गया था?
उत्तर : दिल्ली का लाल किला,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2005
विकास केंद्रित उपागम अपनाया गया था
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 1969-74) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 1996