- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
उत्तर : जहाँगीर ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2003
हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था
उत्तर : दारा शिकोह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
ताजुल मासिर का लेखक कौन था?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Mains)
, 2003
हुमायूंनामा का लेखक कौन था?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2009
आलमगीरनामा का लेखक कौन था?
उत्तर : मुहम्मद काजिन,
UPPCS (Mains)
, 2003
नुश्खा-ए-दिलकुशा का लेखक कौन था?
उत्तर : भीम सेन, ,
UPPCS (Mains)
, 2003
गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए किस अधिवेशन में अध्यक्षता की?
उत्तर : बनारस अधिवेशन- (1905),
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1901,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
महात्मा गांधी जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे तब वे कहाँ ठहरे थे?
उत्तर : किंग्सले हॉल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
उत्तर : सर मुहम्मद इकबाल ने,
UPPCS (Mains)
, 2003
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Mains)
, 2003
आठवीं अनुसूची का महत्व है
उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)
, 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
टोंकिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2003
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?
उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।
उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है
उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)
, 2003
सुपर बाजार होता है एक
उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)
, 2003
सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)
, 2003
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)
, 2003
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003