- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003
‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है
उत्तर : अंगूर
UPPCS (Mains)
, 2003
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?
उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)
, 2003
एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो
उत्तर : त्वचा में उपस्थ्ति है
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्रांसजेनिक्स क्या है?
उत्तर : जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए
उत्तर : कोलोस्ट्रम
UPPCS (Mains)
, 2003
आठवीं अनुसूची का महत्व है
उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)
, 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
टोंकिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2003
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?
उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।
उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘उद्योग बंधु है’
उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है
उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)
, 2003
सुपर बाजार होता है एक
उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है
उत्तर : उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2003
नासिक में कुंभ मेला किस एक नदी के तट पर लगता है
उत्तर : गोदावरी नदी,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक ने चार अश्वमेधों का संपादन किया था?
उत्तर : प्रवरसेन प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2011
किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?
उत्तर : कॉल्बर्ट,
UPPCS (Mains)
, 2003
4 फरवरी 1916 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग,
UPPCS (Mains)
, 2003
अकबर के शासन की घटनाओं का कालाक्रमानुसार व्यवस्थित इस प्रकार है
उत्तर : जजिया की समाप्ति; इबादतखाना का निर्माण; महजर पर हस्ताक्षर; दीन-ए-इलाही की स्थापना,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?
उत्तर : जहाँगीर ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2003