- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है
उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।
उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2009
वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का हिसाब-किताब रखता है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Mains)
, 2009
‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य है।
उत्तर : विदेशी निवेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा संगठन निर्यातकों की विभिन्न जोखिम हेतु बीमा एवं संवर्धन प्रदान करता है।
उत्तर : एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कार्पोरेशन लि. (ECGC Ltd.),
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था
उत्तर : वर्ष 1975 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
योजना आयोग और वित्त आयोग में असमानताएं क्या है?
उत्तर : (A) योजना आयोग एक स्थायी, गैर संवैधानिक निकाय है तथा इसका संबंध नियोजित (Plan) योजनाओं से है (B) वित्त आयोग संवैधानिक संस्था है इसका गठन 5 वर्ष में एक बार किया जाता है, यह मुख्यतः गैर नियोजित (Non Plan) योजनाओं से संबंधित संस्था है ,
UPPCS (Mains)
, 2009
बाह्य ऋण और घटकों के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है।
उत्तर : कम ऋणी देशों के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
उत्तर : महात्मा गाँधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता।
उत्तर : जीवन बीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2009
दुग्ध का विपणन करता है।
उत्तर : GCMMF (Gujrat Co-operative milk marketing Federation Ltd.) ,
UPPCS (Mains)
, 2009
बहराइच का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)
, 2009
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है
उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)
, 2009
ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है
उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उर्वरक कारखाना स्थापित है
उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
बीमारी जिसमें उच्च मात्र में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है
उत्तर : गठिया (गाउट)
UPPCS (Mains)
, 2009
साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्रटवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं
उत्तर : नयन,
UPPCS (Mains)
, 2009
धान का टुंग्रों विषाणु प्रसारित होता है
उत्तर : हरी पत्ती के फुदके द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2009
गरिमा II नाम है एक
उत्तर : क्लोन्ड भैंस का
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन विटामिन 'A' का प्राकृतिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : दूध
UPPCS (Mains)
, 2009
डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण "एन्डोस्कोप" द्वारा किया जाता है, जो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : एथिलीन
UPPCS (Mains)
, 2009
वह पौधा जिन्हें सामान्य तौर पर ‘पेट्रोक्रॉप्स के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते है
उत्तर : हाइड्रोकार्बन्स एवं लिपिड्स में
UPPCS (Mains)
, 2009
क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : आलू में
UPPCS (Mains)
, 2009
दंद विशेषज्ञ का सीसा होता है
उत्तर : नतोदर शीशा/(अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
केंद्रीय आलू शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : शिमला
UPPCS (Mains)
, 2009
नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
राख का टीला किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?
उत्तर : संगनकल्लू,
UPPCS (Mains)
, 2009
हड़प्पा सभ्यता स्थल-लोथल, स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2009
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2018
अभिलेखों में से कौन-सा ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है?
उत्तर : बोगजकोई,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है?
उत्तर : अथर्ववेद,
UPPCS (Mains)
, 2009
भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति संबंधित है
उत्तर : गुप्त काल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?
उत्तर : मेगस्थनीज की इंडिका,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे
उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)
, 2009
साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?
उत्तर : अमरकोश, कामसूत्र, मेघदूत, मुद्राराक्षस,
UPPCS (Mains)
, 2009