- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
स्वच्छ भारत अभियान द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2019,
UPPCS (Mains)
, 2014
पूरा (प्रोबाइडिंग अर्बन एमीनिटीज- इन रूरल-एरियाज) ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया।
उत्तर : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है
उत्तर : भूमि विकास बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओवरसीज बैंक का मुख्यालय स्थापित है
उत्तर : चेन्नई (10 फरवरी, 1937),
UPPCS (Mains)
, 2014
महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धनता उन्मूलन के लिए महिला स्वयं-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया है। वह ब्याज दर है
उत्तर : 7.00%,
UPPCS (Mains)
, 2014
औद्योगिक संबंध का सहभागीदार नहीं है
उत्तर : उपभोक्ता एवं उनके संगठन,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे
उत्तर : अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं ,
UPPCS (Mains)
, 2014
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) में किस मद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है
उत्तर : सामाजिक सेवाओं के मद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
आत्म-निर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना, ,
UPPCS (Mains)
, 2014
पिछडे़ देशों के लिए ‘‘रोलिंग प्लान’’ का सुझाव दिया गया
उत्तर : Asian Drama: An Inquiry into poverty of Nations जी. मिर्डल द्वारा 1968 में प्रकाशित की गई,,
UPPCS (Mains)
, 2014
शराब पर उत्पादन शुल्क लगाया जाता है
उत्तर : राज्यों सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
विमल जालान प्रथम अध्यक्ष होगें।
उत्तर : व्यय प्रबंधन आयोग के,
UPPCS (Mains)
, 2014
रेल बजट वर्ष, 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है, उसे कहा जाएगा
उत्तर : अनुभूति एक्सप्रेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष, 1956,
UPPCS (Mains)
, 2014
पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है।
उत्तर : यह एक बंद तंत्र होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है।
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जैव ईधन के सम्बंध में सत्य नहीं है
उत्तर : लागत प्रभावी होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 29 जुलाई को,
UPPCS (Mains)
, 2014
पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है
उत्तर : द. कोरिया ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में दशक 2001-2011 में जनसंख्या की वृद्धि थी
उत्तर : 17.6%,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के जनपदों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : इलाहाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आजमगढ़, लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत लक्ष्य है, जनसंख्या को स्थिर स्थिति पर ला देना
उत्तर : 2045 तक (अब 2070 तक है),
UPPCS (Mains)
, 2014
भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिए
उत्तर : कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2014
कार्बन की मात्र अधिकतम होती है
उत्तर : ढलवां लौह में
UPPCS (Mains)
, 2014
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
विध्यांचल मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : मिर्जापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
देवाशरीफ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्राचीन शहर हस्तिनापुर यूपी में कहां था?
उत्तर : मेरठ
UPPCS (Mains)
, 2014
शृंगवेरपुर का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कौशाम्बी
UPPCS (Mains)
, 2014
सारनाथ कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2014
गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे है
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
UPPCS (Mains)
, 2014
गीडा है
उत्तर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण,
UPPCS (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है
उत्तर : धान का खेत
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014