- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?
उत्तर : विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त,,
UPPCS (Mains)
, 2014
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2014
शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
उत्तर : निजामुद्दीन औलिया,
UPPCS (Mains)
, 2014
जस्टिस के संपादक कौन थे?
उत्तर : टी.एम.नायर,
UPPCS (Mains)
, 2014
जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Mains)
, 2014
राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?
उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)
, 2014
‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमींदार एसोसिएशन) की स्थापना किसने की?
उत्तर : द्वारकानाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन सोसायटी की स्थापना किसने की?
उत्तर : आनन्द मोहन बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014
बंदा बहादुर का मूल नाम था
उत्तर : लच्छन देव ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सिक्ख साम्राज्य का अंतिम शासक था
उत्तर : दिलीप सिंह ,
UPPCS (Mains)
, 2014
अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लाने हेतु किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?
उत्तर : एन.सी.केलकर आई.बी.सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
महात्मा गांधी के साथ मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?
उत्तर : शौकत अली ,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना कहां की?
उत्तर : लंदन में ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वी.डी. सावरकर ने ‘गुप्त अभिनव भारत’ को कब बनाया?
उत्तर : 1904 में ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
गदर पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : लाला हरदयाल (1913) सेनफ्रांसिसको (अमेरिका),
UPPCS (Mains)
, 2014
स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : चितरंजन दास (अध्यक्ष) मोतीलाल नेहरू (सचिव) 9 जनवरी 1923,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन रिपब्लिकन पार्टी (Revolt group) का गठन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : सूर्य सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सचींद्रनाथ सान्याल,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने कहा था "आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएं हैं"?
उत्तर : भगत सिंह ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट मुख्यतः किससे संबद्ध रही है?
उत्तर : गृहशासन आंदोलन से,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस एक ने खिलाफत आंदेालन के दौरान हाजी-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी?
उत्तर : हकीम अजमल खां,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक स्वराज पार्टी से संबंधित नहीं थे?
उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर : ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने यह लिखा था "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक जवाहरलाल नेहरू के जीवनीकार हैं?
उत्तर : फ्रैंक मोरेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय वास्तुकला में ‘सुखी’ का प्रारंभ हुआ
उत्तर : कुषाणों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है।
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जैव ईधन के सम्बंध में सत्य नहीं है
उत्तर : लागत प्रभावी होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 29 जुलाई को,
UPPCS (Mains)
, 2014
पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है
उत्तर : द. कोरिया ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में दशक 2001-2011 में जनसंख्या की वृद्धि थी
उत्तर : 17.6%,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के जनपदों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : इलाहाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आजमगढ़, लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अंतर्गत लक्ष्य है, जनसंख्या को स्थिर स्थिति पर ला देना
उत्तर : 2045 तक (अब 2070 तक है),
UPPCS (Mains)
, 2014